Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Jun-2021

दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल, मचा सियासी तूफान क्लब हाउस चैट का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के फैसले पर बोल रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो हम इस फैसले पर फिर से विचार करेंगे और धारा-370 लागू करेंगे। पिछले 24 घंटों में 84,332 नए कोरोना केस कोरोना महामारी का ग्राफ अब लगातार गिर रहा है. देश में आज 70 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 84,332 नए कोरोना केस आए और 4002 संक्रमितों की जान चली गई है. देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कोरोना की यह लहर बहुत खतरनाक थी. इस बार ज्यादा लोग बीमार पड़े. लेकिन हम सब लोगों ने मिलकर मुकाबला किया. अब देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा है. तीसरी लहर से निपटने को लेकर तैयारी करनी होगी. शे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई झारखण्ड की चतरा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े भाजपा युवा मोर्चा नेता, प्रतिष्ठित अधिवक्ता के बेटे समेत कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन लोगों से 7 लाख 75 हजार रुपये के साथ-साथ 2.93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, साथ ही पुलिस ने भाजपा नेता की एक्सयूवी गाड़ी भी जब्त कर ली है. अकाली और बसपा के बीच गठबंधन का रास्ता साफ 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगा। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारा का मामला भी सुलझ गया है। अकाली दल ने बसपा को 18 सीटें देने पर हामी भरी है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा दोनों दलों की ओर से अभी की जानी है।