Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Jun-2021

वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी खतरा ! दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स और नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्र्रोल ने अलग-अलग एक अध्ययन किया है। इसके मुताबिक, भारत में गत अक्टूबर में कोरोना वायरस का एक वेरिएंट सामने आया था, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने डेल्टा नाम दिया है। इस डेल्टा वेरिएंट पर भारत की दोनों वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) की दोनों खुराकें असरकारक नहीं हैं। कांग्रेस में अंदरुनी कलह जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने के एक दिन बाद कांग्रेस की अंदरूनी कलह को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच पार्टी के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने जितिन प्रसाद जैसा कदम उठाने, यानी BJP में जाने की बात से साफ इंकार कर दिया है। सिब्बल ने यहां तक कह दिया है कि ऐसा उनके मरने के बाद ही हो सकता है। मुंबई में इमारत हादसा मानसून की जोरदार दस्तक के साथ मुंबईवासियों की मुसीबत बढ़ने लगी है। बुधवार दिनभर हुई बारिश के बाद देर रात मलाड वेस्ट के मालवानी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इसका मलबा पास के एक घर पर गिरा और कुल 11 लोगों की मौत। मरने वालों में 43 साल के मोहम्मद रफी के परिवार के 9 सदस्य शामिल थे। कोरोना दुनिया :बीते दिन 4.15 लाख केस दुनिया में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में 4 लाख 15 हजार 536 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 13,755 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई। बीएसई सेंसेक्स 112 पॉइंट यानी 0.68% के उछाल के साथ 16,487 पॉइंट पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 102 अंक (0.65%) चढ़कर 15,738 अंक पर रहा। निफ्टी 15,650 से 15,750 पॉइंट के बीच 100 पॉइंट के दायरे में रहा।