Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jun-2021

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा । कांग्रेस 11 जून को प्रदेश सहित देश भर में सांकेतिक तौर पर विरोध प्रदर्शन कर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल ने बताया कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तब क्रूड ऑयल की कीमतें ज्यादा थी तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सस्ता पेट्रोल जनता को उपलब्ध कराया और आज जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतें कम है तो मोदी सरकार पेट्रोल डीजल पर वैट टैक्स और सर चार्ज लगाकर जनता के ऊपर बोझ डाल रही है इसके विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि कांग्रेस को हर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने की आदत है ।