Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jun-2021

MP में लुटेरी दुल्हनों की गैंग ! गुना जिले में शादी के नाम पर लोगों को लूटने वाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा है। इनमें चार महिलाएं और दो पुरुष हैं। आरोपी कुआंरे युवकों को फंसाकर उनसे शादी के नाम पर रुपए ऐंठते थे। इसके बाद लड़की कुछ दिन घर में रुक कर पैसे लेकर फरार हो जाती थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उन्हीं का तरीका अपनाया। इसके लिए एक कॉन्स्टेबल को दूल्हा बनाकर भेजा। सवा लाख रुपए में सौदा तय हुआ। जब आरोपी लड़की दिखाने के लिए आए, तब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया मध्य प्रदेश में कोरोना काबू मध्य प्रदेश में कोरोना लगातार काबू में आता दिख रहा है. बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के नए केसों की संख्या 500 से कम हो गई है. बीते 24 घण्टे में 453 नए मामले आए हैं. जबकि, 1329 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. STF की गिरफ्त में फरार भाजपा नेता राजेंद्रसूरी बैंक घाेटाले के मामले में दो साल से फरार भाजपा नेता और बैंक अध्यक्ष सुरेश कुमार को STF की टीम ने बुधवार को जूनी इंदौर इलाके से पकड़ लिया है। धार में 93 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के सात मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। अगले कुछ दिनों में मानसून की दस्तक अगले कुछ दिनों में मानसून दस्तक देने वाला है. हालांकि बीते दिन मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है