राज्य
गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने उनके करीबी और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुनील केदार अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इसके बाद केदार ने अपनी फोटो सोशल मीडिया में जारी की और बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ स्वस्थ हैं। जल्द ही अस्पताल से उनकी छुट्टी हो सकती है। गौरतलब है की पूर्व सीएम कमलनाथ को बुधवार को हल्का बुखार के चलते रूटीन चेकअप के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था।