Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jun-2021

MP में स्कूल खुलने को लेकर फैसला ! मध्य प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जून के महीने में भी स्कूल नहीं खोलने का फैसला किया गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में जून में भी स्कूल नहीं खुलेंगे. दाखिले की प्रक्रिया 15 जून 2021 से शुरू होगी, लेकिन स्कूल नहीं खुलेंगे. धान मिलिंग पर मंत्रि-मंडलीय उप-समिति की हुई बैठक सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में धान मिलिंग पर मंत्रि-मंडलीय उप-समिति की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें धान मिलिंग दरों के संबंध में अंतिम निर्णय मंत्रि-परिषद द्वारा लिया जाएगा। कमलनाथ का RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनका एंटीजन टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच में हल्का इंफेक्शन पाया गया है। इसके चलते फिर से RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा। मंत्री विश्वास सारंग ने व्यापारियों के टीकाकरण कैंप का लिया जायजा संकटकाल के बीच प्रदेश के कई जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है इस बीच ही गुरुवार से बाजार खोलने को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राजधानी के न्यू मार्केट समेत कई वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लिया है। भाजपा मेरा घर और मैं सभी से मिलने आया - सिंधिया भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधानी पहुंचकर कहा है कि भाजपा मेरा घर है इसलिए मैं सभी से मिलने आया हूं। बाबा रामदेव पर दिग्गी का हमला मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्‍य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव ) पर हमला बोला है। दिग्विजय ने योग गुरु को लेकर कांग्रेस राज में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करते समय का एक वीडियो शेयर किया, साथ ही ये भी लिखा कि, 'ढोंगी रामदेव को पहचानने में लोगों को बहुत देर लगी। ये शुरू से ही भाजपा का एजेंट बना हुआ हैं।' 13 जून तक मध्यप्रदेश पहुंचेगा मानसून मंगलवार को भोपाल में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश (Rains) के बाद अब इस साल मॉनसून भी समय से पहले आने के लिए तैयार है. प्रदेश में प्री- मानसून गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. अगले 2 - 3 दिन में ये गतिविधियां बढ़ने वाली हैं. मौसम विभाग कह रहा है कि इस साल 13 जून तक मानसून मध्यप्रदेश पहुंच जाएगा.