Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jun-2021

एमपी में अभी भी नहीं चलेंगी बसें ! कोरोना के कारण हालात भले ही काबू में आ रहे हों, लेकिन एमपी (MP) में अभी एहतियात जारी रहेगा. अंतर्राज्यीय बसों (Bus) की आवाजाही पर फिलहाल रोक रहेगी. अब इसे बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है. प्रदेश के पड़ोसी चार राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बसों के आने-जाने पर रोक लगी रहेगी. परिवहन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. सीएम शिवराज ने मूंग खरीदी के पंजीयन का किया शुभारंभ प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किसानों को कई सुविधा दी जा रही है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मूंग खरीदी के पंजीयन का शुभारंभ किया है, सीएम शिवराज ने मूंग खरीदी के पंजीयन का शुभारंभ कर मध्यप्रदेश के कृषकों से वीसी के माध्यम से चर्चा की। विरोध के बाद शिवराज के OSD पीछे हटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) तुषार पांचाल ने जिम्मेदारी स्वीकार करने से मना कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि तुषार की नियुक्ति के बाद से ही उनके मोदी विरोधी ट्वीट को लेकर विवाद शुरू हो गया था। अब नर्सिंग स्टाफ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर के बाद अब नर्सिंग कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है. नर्सिंग कर्मचारी 10 जून से चरणबद्ध तरीके से अपना आंदोलन शुरू करेंगे. अगर इस बीच उनकी मांगों को नहीं माना गया तो 24 जून से नर्सिंग कर्मचारी काम बंद कर देंगे. कर्मचारी 8 मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे. कमलनाथ का शिवराज पर तंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के देश के नाम संबोधन के तुरंत बाद ही इस पर सियासत भी शुरू हो गयी है. वैक्सिनेशन के बारे में लिये गए फैसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj) ने पीएम मोदी का आभार जताया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने निशाना साधते हुए कहा बहुत देर कर दी आते आते. MP में 3 सिस्टम सक्रिय, 6 से ज्यादा संभागों में झमाझम बरसेंगे बादल मध्य प्रदेश में मानसून की आमद से पहले प्रदेश भर में बारिश की झड़ी लगी हुई है. सोमवार शाम तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से राजधानी भोपाल तरबतर हो गई. हवा, बादल और फुहारों के बीच पारा का ऊपर चढ़ना भी थम गया. मौसम विभाग कह रहा है कि एमपी में तीन सिस्टम सक्रिय होने के कारण 6 से ज्यादा संभागों में तेज बारिश की संभावना