Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Jun-2021

गांधीजी की परपोती को जेल ! महात्मा गांधी की परपोती आशीष लता रामगोबिन को दक्षिण अफ्रीका में 7 साल की जेल हुई है। डरबन की एक अदालत ने 3. 22 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को उन्हें सजा सुनाई। इस केस में वे 2015 से जमानत पर थीं। नई वैक्सीनेशन पॉलिसी का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऐलान किया कि 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी फ्री वैक्सीन का फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री की इस घोषणा के एक दिन बाद यानी मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम की नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। ये 21 जून से लागू हो जाएंगी। 100 मिनट चली मोदी-उद्धव मीटिंग मराठा आरक्षण, तूफानों से हुए नुकसान और वैक्सीनेशन जैसे कई अहम मुद्दों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। खास बात ये थी कि एक दिन पहले मुलाकात का शेड्यूल हुआ और दोनों ने मीटिंग अकेले में की। राजस्थान में फिर बगावत के सुर राजस्थान में पिछले साल सचिन पायलट खेमे की बगावत के बाद बनी कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आने पर कांग्रेस में एक बार फिर विरोध के सुर उठने शुरू हो गए हैं। पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने उनसे किए गए वादे पूरे नहीं होने पर नाराजगी जताई है। ' बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 53 पॉइंट यानी 0.10% गिरकर 52,275 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 0.07% की कमजोरी के साथ 15,740 पर रहा।