Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jun-2021

1 ऑड ईवन फॉर्मूले की व्यवस्था का उल्लंघन करने वाली दुकानों पर शनिवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्यवाही में शुक्रवार को शहर की नौ दुकानों पर 16,500 रुपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 14 लोगो पर 1400 रुपये जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला , नायाब तहसीलदार ,थाना प्रभारी, निगम राजस्व अधिकारी साजिद खान,सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 2 कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थम सी जा रही है कोरोना का यही ग्राफ रहा और जनता का सहयोग ऐसे ही प्राप्त होता रहा तो जल्द ही शहर ग्रीन जोन में शामिल हो जायगा, आज जिले में कोरोना के सिर्फ 53 एक्टिव केस है ,वही मेडिकल बुलिटिन के अनुसार जिले में आज 5 नए संक्रमित मिले है ,साथ ही 8 संक्रमित स्वस्थ हुए है, मेडिकल बुलिटिन के अनुसार आज कोई भी मौत कोरोना संक्रमण से नही हुई है। 3 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज छिंदवाडा के गुलाबरा शक्तिनगर स्थित भारत माता परिसर में विविध प्रजातियों के पौधे लगाए गए। संदीप चौहान ने बताया कि इसके पहले प्रकृति पूजन किया गया और पौधों को वृक्ष बनाने तक सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।साथ ही छिंदवाडा में विभिन्न माध्यमो से 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कन्हैया और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नगर संघचालक केएन डिगरसे,विजय झांझरी,सुनील परतेति,सुनीता यादव,दिनेश मालवी,राजेश भोयर,अनिल फ़रकाडे,गौरव सेन,अमित गुप्ता,बिट्टू मण्डराह,अंकित सोलंकी,गणेश सेंगर,गौरव श्रीवास,निहाल गोदरे क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे। 4 चोरी हुए मोबाइल को पाने की उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल स्वामियो को साइबर सेल ने मोबाइल बरामद कर सुपूर्द किए । आपको बता दें कि छिन्दवाड़ा पुलिस कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रोज़ 10 लोगो को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइल सौंप रही है..आज जिन 10 स्वामियों कोमोबाइल सुपूर्द किए तो उन्होने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को धन्यवाद भी दिया। 5 विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंकुर कार्यक्रम के तहत वरर्चुली संबोधित कर सभी जिलों से संवाद किया... जिसमें बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में वृक्षारोपण किया जाना है , वायु दूत एप के माध्यम से पौधा रोपण करते हुए फोटो अपलोड करना है.. साथ ही जिले की पौधारोपण की स्थिति एवं योजना की जानकारी भी उन्होने ली.. इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में एडीएम कविता बाटला ,जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ,भाजपा अध्यक्ष बंटी साहू ,रमेश पोपली अंकुर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजकुमार कोरी, डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर ,इको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी ,प्रधान पाठक के के मिश्रा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल उपस्थित थे... 6 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीसी चौरसिया द्वारा आज तामिया विकासखंड के कोविड-19 के टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया सबसे पहले पांडू पिपरिया टीकाकरण से सत्र में पहुंच कर सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि ग्राम के पात्र लाभार्थी टीकाकरण हेतु सेशन पर नहीं आ पा रहे हैं तो डॉक्टर चौरसिया द्वारा स्वयं ग्राम पांडू पिपरिया का भ्रमण कर पात्र लाभार्थियों से चर्चा की तथा उनके मन में अनेक प्रकार की टीकाकरण के प्रति भ्रांतियों को दूर करते हुए उन्हें टीकाकरण के लाभ एवं टीकाकरण से वंचित रहने पर होने वाली हानियां के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर टीकाकरण करने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात डॉक्टर चौरसिया द्वारा तामिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश लोधी एवं जिला मीडिया अधिकारी डॉ प्रमोद वासनिक उपस्थित थे। 7 आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर पालिका द्वारा मुख्य सड़क मार्ग वार्ड 16 में छोटी पुलिया की सफाई जेसीबी मशीन से की गई | इस पुलिया में बाढ़ के कारण जलभराव होता है.. जिसको देखते हुए जलभराव को रोकने के लिए पुल के नीचे की सफाई कर गहरीकरण किया गया | पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था बनाई गई | इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ,नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण जयसवाल , पार्षद शरद कुरौलीया बरखारानी लादरे, पार्षद उर्मिला अमरवंशी नगर पालिका कर्मचारी उपस्थिति थे | 8 सांसे हो रही कम, आओ पौधे लगाए हम थीम पर.. शनिवार को पौधरोपण जिला अस्पताल के गेट नबर 2 , 3 एव 4 में किया गया। जिसमें छायादार पीपल, नीम, बरगद एवं फलदार आम, जाम, जामुन, इमली, अनार जैसे पौधों का रोपण किया गया। इस पौधा रोपण अभियान में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ संजय राय, डॉ सनत जैन, डॉ रवि टानडेकर, बार्ड वाय एवं समाज सेवी सुनील असराठी, सहित जिला अस्पताल के अधिकारियों कर्मचारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित हुए । 9 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के हरीतिमा इको क्लब के छात्र छात्राओं ने शालेय परिसर में पौधरोपण किया। पौधरोपण के बाद छात्रों ने उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य ए एच खान ,वरिष्ठ शिक्षक आर डी भकने, शीतल तिवारी के साथ छात्र छात्राओ ने अपनी सहभागिता दी। 10 विश्व पर्यावरण दिवस एवं स्वर्गीय गंगाराम मिगलानी की 22 वी पुण्यतिथि पर हम फाउंडेशन भारत द्वारा रेलवे हॉस्पिटल परिसर में वृक्षारोपण किया.. और कई असहाय गरीब लोगों को राशन किट का वितरण भी किया गया ...हम फाउंडेशन भारत के प्रांत सेवा प्रमुख सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय में भी लगातार हम फाउंडेशन भारत द्वारा असहाय और गरीबों की मदद की जाएगी । कार्यक्रम में हम फाउंडेशन भारत के प्रांत सेवा प्रमुख सत्येंद्र ठाकुरॉ, जिला अध्यक्ष हीमाचल ठाकुर ,जिला संरक्षक मुकुल सोनी ,स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास , हेल्थ इंस्पेक्टर आशीष अल्डक ,सहित रेलवे कर्मचारियों का सहयोग रहा। 11 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलचुरी शक्ति महिला मंडल ने भी पौधे रोपे... कलार समाज के मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आशीष कटकवार ने बताया कि वर्तमान मे उत्पन्न आक्सीजन की समस्या, भावी पीढी को पोधरोपण और पर्यावरण के महत्व को समझाने के लिए पोधरोपण किया गया है । मंडल की जिलाध्यक्ष चित्रा चौकसे ने बताया कि पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सभी मातृशक्तियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में पोधरोपण किया गया। जिसमें कार्यकारिणी सदस्य साधना सूर्यवंशी, प्रीति सूर्यवंशी, शशि सूर्यवंशी, प्रतिमा सूर्यवंशी, संध्या माहोरे, वन्दना राय, तेजस्वनी सूर्यवंशी, ने सहयोग प्रदान किया। 12 जुन्नारदेव में कोविड-19 के वैक्सीन 18 से 45 वर्ष उम्र के लोगों को नि:शुल्क लगाई जा रही है | वैक्सीनेशन का कार्य शासकीय सामुदायिक केंद्र के बीएमओ के मार्गदर्शन में एएनएम सिस्टर द्वारा नंदलाल सूद स्कूल में किया जा रहा है | जिसकी मुनादी सी.एम.ओ सत्येंद्र सालेवार, नगर पालिका जुन्नारदेव के आदेश पर समस्त नगर में नगरपालिका कर्मचारी अरविंद राय द्वारा की गई | 13 जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के मुख्य उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा सर्वोदय अहिंसा अभियान चलाया जा रहा है।5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन के नेतृत्व में अरिहंत एकेडमी परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। 14 श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुए 2से 3 सदस्यों द्वारा सुक्लूढाना क्षेत्र में जिले को महामारी से मुक्ति के लिए प्रति शनिवार की तरह इस शनिवार चौरसिया जी के निवास में सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया ,ग्रुप की नन्ही गायिका गुन्नू और मेघा उइके द्वारा साॅसो की माला में सुमरू शिव का नाम धुन पर श्रद्धालु झूम उठे । इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसारए अक्षय ठाकुरए प्रदीप भारतीए राकेश चौधरी, मनोहर रघुवंशी, हर्षित साहू उपस्थित रहे। 15 पिछले 56 वर्षों से संचालित श्री विद्यार्थी रामायण संकीर्तन मंडल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य धाम गौशाला वाटिका एवं अन्य स्थानों पर मंडल के कोरोना से दिवंगत सदस्य स्व. मूर्ति अचार्य एवं स्व.प्रेमकुमार भारद्वाज, स्व. वैशाली दमोदर, स्व.प्रदीप सिंह की स्मृति में पौधारोपण का कार्य किया जिसमें मंडल के नवयुवक मंडल ने अपना सहयोग प्रदान किया पौधरोपण में मोहन सोनी,डॉ नितिन टेखरे, अखिलेश भारद्वाज, हर्ष जैन ,कृष्णा सोनी, प्रशांत बैस, आकाश साहू, संदेश सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा. 16 वार्ड नं.45 विशू नगर नोनिया करबल निवासी राजकुमार गोनेकर के जन्मदिन को पौधे लगाकर मनाया गया!इस कार्यक्रम में सुनील विश्वकर्मा,पवन,लकी, शिभम,मोंटू,जुगनू, इमरान,इरफान,अंकित,संदीप,ने पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया! 17 जिला सेन समाज ने आज जिला प्रशासन के सहयोग से गर्ल्स कॉलेज में सामाजिक लोगों का वैक्सीनेशन करवाया , साथ में सेवा भारती के सदस्यों का भी वैक्सीनेशन करवाया गया। 18 सोनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रहने वाले लोगों के लिए वेक्सीनेशन केम्प का आयोजन किया गया, इस केम्प में लगभग 100 लोगो को वेक्सीन लगाई गई। 19 जुन्नारदेव में सुबह से ही घने एवं काले बादल छाए हुए थे |जो दोपहर में गरज के साथ जोरदार तरीके से बरस गए| झमाझम बरसात के कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट दर्ज की गई | लगभग एक घंटा तक बरसात होती रही | वहीं शाम होते-होते भी रुक-रुक कर बरसात होती रही | जिससे क्षेत्र में ठंडक का वातावरण निर्मित हो गया | लोगों ने गर्मी से राहत महसूस किया|