Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Jun-2021

क्या भारत में बंद हो सकता है ट्वीटर ? केंद्र सरकार की ट्वीटर को आखिरी चेतावनी सोशल मीडिया के नए नियमों के लागू होने के बाद से भारत सरकार और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के बीच तकरार बढ़ गया है। सरकार ने अपना आखिरी नोटिस जारी करते हुए ट्विटर को तत्काल नए आईटी नियमों के अनुपालन के लिए एक आखिरी मौका दिया है और साथ में चेतावनी दी है कि अमरीकी स्थित मुख्यालय वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मानदंडों के अनुपालन में विफल रहने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण के मुद्दे पर भारत को लीडर की तरह देख रही दुनिया पीएम मोदी ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस ( World Environment Day 2021 ) पर आयोजित कार्यक्रम में ई 100 पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। साथ ही साल 2020-25 के लिए भारत में एथनॉल मिश्रण की कार्ययोजना पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट का अनावरण बीड में हजारों प्रदर्शनकारी बिना इजाजत निकाल रहे मार्च सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण खत्म करने के विरोध में बीड में शनिवार से मराठा समुदाय का प्रदर्शन शुरू हो गया है। स्थानीय विधायक और शिव संग्राम पार्टी के प्रमुख विनायक मेटे के नेतृत्व में हजारों लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस प्रदर्शन को प्रशासन से मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन प्रदर्शनकारियों इससे बेफ्रिक नजर आ रहे हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रख रहे हैं। कोरोना : 24 घंटे में 1.20 लाख केस देश में बीते शुक्रवार को 1 लाख 20 हजार 332 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 1 लाख 97 हजार 371 ठीक हो गए और 3,370 संक्रमितों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 80,490 की कमी आई।शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 59 दिन में सबसे कम रही। वैक्सीन पासपोर्ट पर भारत का ऐतराज दुनियाभर में कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन पासपोर्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी वैक्सीन पासपोर्ट की वकालत की है। भारत ने G7 समिट से पहले इसे लेकर चिंता जाहिर की है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को G-7 प्लस मिनिस्टर लेवल के सेशन में हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। शादी के बाद यामी गौतम ने शेयर की मेहंदी की तस्वीरें बॉलिवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धार शुक्रवार 4 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को दी और इस खबर से उनके फैन्स सरप्राइज हो गए। अब शादी के बाद यामी ने अपने फैन्स से अपनी मेहंदी की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं।