MP फिर हुआ लॉक, डॉक्टरों पर सरकार का हंटर मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच इंदौर भोपाल सहित सभी बड़े शहरों को अगले दो दिन के लिए लॉक कर दिया गया है। भोपाल शुक्रवार रात 8 बजे लॉक हुआ, जबकि इंदौर शाम 5 बजे ही बंद करा दिया गया। अब मप्र के सभी बड़े शहर सोमवार सुबह ही खुलेंगे। वैक्सीनेशन के लिए छूट रहेगी, बाकी सब बंद रहेगा। सरकार वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा पहले ही कर चुकी थी। MP में डॉक्टरों पर सरकार का हंटर मध्यप्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन जूडा और सरकार के बीच विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को सरकार के निर्देश पर GMC के डीन ने इस्तीफा देने वाले 28 जूनियर डॉक्टरों को बांड भरने और हॉस्टल खाली करने के नोटिस जारी कर दिए। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरविंद मीणा ने कहा कि हम अपने हक की बात कर रहे हैं तो सरकार उलटा हमसे पैसे मांग रही है। गरीब मेधावी छात्रों के खिलाफ सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। 30 लाख रुपए जमा करने के लिए हमारे गरीब मां-बाप को धमकाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना काबू मध्य प्रदेश में कोरोना अब काबू हो रहा है. शुक्रवार को सामने आए सरकारी आंकड़ो के अनुसार अब अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या केवल 5006 बची है. जबकि, 7883 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 1834 मरीज ICU में, 2011 मरीज ऑक्सीजन बैड्स पर और 1161 मरीज सामान्य बैड्स पर हैं.स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घण्टों में 798 नए मरीज सामने आए. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस सरकार पर दबाव बना रही है. कांग्रेस के एक प्रतिनिधि दल ने राजभवन पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग की है कि केंद्र सरकार को राष्ट्रपति निर्देश जारी करें कि सभी को वैक्सीन मिले। दिसंबर 2021 तक सभी को वैक्सीनेशन कराया जाना चाहिए.