Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jun-2021

जून में होंगी परीक्षाएं ! उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं इस बार भी ओपन बुक पैटर्न पर होंगी। परीक्षाएं जून में होंगी। रिजल्ट जुलाई में आएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, उच्च शिक्षा की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी। तीन हजार जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल असंवैधानिक घोषित होने के बाद इस्तीफे की झड़ी लग गई है। गुरुवार देर रात तक करीब तीन हजार से अधिक स्टूडेंट्स इस्तीफा अपने डीन को सौंप चुके थे। सरकार की ओर से नामांकन रद्द करने की कार्रवाई के विरोध में भी यह इस्तीफे दिए गए हैं। पॉवर बैंक फटने से युवक की मौत मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरौड़ गांव में मोबाइल चार्ज करने के दौरान पॉवर बैंक के अचानक फट जाने से युवक की मौत हो गई। गांव में अचानक हुए इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीण मोबाइल और पॉवर बैंक की गुणवत्ता को लेकर भयभीत हैं। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ संतश्री की विदाई मोहनखेड़ा तीर्थ के आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर को शुक्रवार सुबह भावपूर्ण विदाई दी गई। सात शिखरों का अद्भुत डोल तैयार किया गया, जिसमें विराजित कर महामुनि को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। दाह संस्कार से पहले उन्हें सरकार की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वे राजकीय अतिथि भी थे। वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं की बंद कमरे में मुलाकात से राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है। इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें भी तेज हो गईं। जल्द ही दस्तक देने वाला है 'मानसून' मानसून ने गुरुवार सुबह केरल में दस्तक दे दी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण और मध्य अरब सागर के बाकी हिस्सों में पहुंच जाएगा। रायलसीमा और दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना बन रही है। इस बार मानसून 2 दिन देर से पहुंचा है।