MP गरीबों के राशन बांटे जाने में गड़बड़ी भिंड जिले में राशन बांटे जाने को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें आने लगी है। शिकायतों के आधार पर लहार एसडीएम आरए प्रजापति से कई शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। कई दुकानों पर ताले लटके मिले तो कई जगह राशन का वितरण बंद होना पाया। शिकायत पर सेल्स मैन के खिलाफ एसडीएम कार्यालय से कारण बताओ नौटिस जारी किया गया है। MP से बिहार के नक्सलियों तक पहुंची एके-47 मध्यप्रदेश के (COD) से 70 रिजेक्टेड राइफल्स चोरी मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें खुलासा किया है कि स्टोर से 70 रिजेक्टेड एके-47 रायफल पार्ट्स के रूप में चोरी करके असेम्बल किए गए थे। एके-47 को बिहार के मुंगेर में बेचा गया था मरीजों के लिए राहत की खबर ब्लैक फंगस से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की खबर है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित फार्मा कंपनी से 24 हजार इंजेक्शन की खरीदी के बाद शुक्रवार सुबह इंजेक्शन की पहली खेप इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी। पहली खेप में 12 हजार 240 एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन आए हैं। राज्यों की सरकार की जरूरत क्या ? केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इन दिनों मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर स्थित अपने प्रवास पर आए. यहां मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अगर महामारी के दौरान भी 100 प्रतिशत कार्य केंद्र सरकार को ही करना होता तो फिर राज्यों कि सरकार की जरूरत ही क्या थी. उन्होंने कहा कि राज्य को भी अपने संसाधनों का उपयोग कर ठीक से काम करना चाहिए. केंद्र से जो हो पा रहा है, वे उनकी ओर से कर रहे हैं.