Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Jun-2021

शराब से ठीक होगा कोरोना ? देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले अब शराब घर पर मंगवा सकते हैं. यानि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आबकारी नियमों में बदलाव करके शराब की होम डिलवरी की अनुमती दे दी है. दिल्ली सरकार की शराब नीति पर दिल्ली कांग्रेस विरोध कर रही है. कांग्रस का कहना है कि- क्या वैक्सीन की जगह शराब से ठीक होगा कोरोना? कांग्रेस में कलह अब खुलकर सामने राजस्थान कांग्रेस में कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। बुधवार रात को हुई कैबिनेट की बैठक में गहलोत सरकार के वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल और शिक्षा मंत्री कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। दोनों नेताओं में पहले कैबिनेट की बैठक में जमकर बहस हुई, फिर बैठक खत्म होने के बाद बाहर आकर एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई। 'कोरोना मुक्त गांव' प्रतियोगिता की घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने 'कोरोना मुक्त गांव' प्रतियोगिता की घोषणा की है। इसके प्रत्येक राजस्व क्षेत्र से कोविड-19 प्रबंधन को लेकर अच्छा काम करने वाली तीन ग्राम पंचायतों को चुनकर पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें पहला पुरस्कार 50 लाख रुपये, दूसरा 25 लाख रुपये और तीसरा 15 लाख रुपये का होगा। भारत छोड़ रहे लोग भारत के अमीर नागरिक देश छोड़ रहे हैं। ग्लोबल वेल्‍थ माइग्रेशन रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कुल करोड़पतियों में से 2% ने 2020 में देश छोड़ दिया है। हेनली एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में 2019 की तुलना में 63% ज्यादा भारतीयों ने देश छोड़ने के लिए इन्क्वायरी की। जानकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के बाद इन्क्वायरी तेज हो गई है। 2021 में पिछले साल से ज्यादा अमीर देश छोड़ सकते हैं। इससे पहले 2015 से 2019 के बीच 29 हजार से ज्यादा करोड़पतियों ने भारत की नागरिकता छोड़ी थी। कंपनी को 14,500 करोड़ रुपये का मुआवजा जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर और टैल्कम पाउडर से महिलाओं को हुए कैंसर के लिए कंपनी को 14,500 करोड़ रुपये का मुआवजा देना ही होगा। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों के आदेश पर फिर सुनवाई करने से मंगलवार को इनकार कर दिया। कंपनी ने क्षतिपूर्ति का आदेश पर फिर से विचार करने के लिए निवेदन किया था।