Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Jun-2021

'आने वाली है कोरोना की खतरनाक तीसरी लहर' भारत में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम होती दिखाई दे रही है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर, दूसरी लहर की तरह की बेहद खतरनाक होगी। इस रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि तीसरी लहर 98 दिन तक चल सकती है। मॉडर्ना और फाइजर को मलेगी मंजूरी मॉडर्ना और फाइजर की कोरोना वैक्सीन को जल्द से जल्द देश में उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार उनकी शर्तें मानने को तैयार हो गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा है कि अगर इन कंपनियों की वैक्सीन को बड़े देशों और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली हुई है तो भारत में इन्हें लॉन्चिंग के बाद ब्रिज ट्रायल की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मानसून केरल में दस्तक दे सकता है। यह तय वक्त से 2 दिन लेट है। केरल में 3 दिन से प्री मानसून बारिश जारी है। सैटेलाइट इमेज में केरल के तटवर्ती इलाकों और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बादल छाए नजर आ रहे हैं। हालांकि, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई की दोपहर को ही मानसून के केरल पहुंचने का ऐलान कर दिया है। देश में 1.33 लाख केस पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 33 हजार 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान 3,204 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। राहत की बात यह रही कि 2 लाख 31 हजार 277 संक्रमित ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज रहा रहे मरीजों की संख्या में 1.01 लाख की कमी हुई। मछुआरों को मिलेगा 105 करोड़ रुपये का राहत पैकेज जरात सरकार ने पिछले महीने तबाही मचाने वाले चक्रवात टाउते से प्रभावित हुए मछुआरों के लिए 105 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया गया कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार की शाम को एक बैठक में स्थिति की समीक्षा करने के बाद राहत पैकेज का फैसला लिया. ओसाका के नाम एक और रिकॉर्ड जापान की स्टार महिला टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका के नाम 9 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। इसके अलावा उनके नाम एक और रिकॉर्ड भी है। उन्होंने पिछले 12 महीने में करीब 402 करोड़ रुपए (55.2 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं।