Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Jun-2021

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने लोगों द्वारा इम्पोर्ट किए जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर GST लगाने को असंवैधानिक करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक केंद्र की दलीलें सुनने के बाद लगाई है। अलपन बंधोपाध्याय पर कार्रवाई की तैयारी केंद्र ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए नए मुख्य सलाहकार अलपन बंधोपाध्याय पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से गायब रहने पर केंद्र ने अलपन को कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिस पर उन्हें 3 दिन के भीतर जवाब देना होगा। अलपन के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51(b) भी लगाई गई है। एम्स में भर्ती रमेश पोखरियाल निशंक देश में 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तारीखें के ऐलान से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को AIIMS में भर्ती कराया गया है। पोस्ट कोविड की समस्या की वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराना पड़ा। 21 अप्रैल को वे कोरोना की चपेट में आए थे। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का एनकाउंटर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार दोपहर मुठभेड़ हो गई। इसमें जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। मौके से कुछ हथियार भी मिले हैं। इसकी पुष्टि कोंडागांव SP सिद्धार्थ तिवारी ने की है। बिहार सरकार का बड़ा फैसला बिहार में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाल दिया गया है. नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि बिहार में फिलहाल पंचायत चुनाव नहीं होने वाला और ना ही पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल में विस्तार किया जाएगा. इस साल रहेगा सामान्य मॉनसून भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon Update) के उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य, मध्य भारत में सामान्य से अधिक और पूर्व तथा पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर इस साल पूरे देश में मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है।