Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-May-2021

1 जिंक की अधिक मात्रा ब्लैक फंगस का कारण ! विशेषज्ञों की मानें तो दवाओं के जरिए जो जिंक कोरोना संक्रमितों को इलाज के दौरान दी जा रही है, उससे ब्लैक फंगस जैसी जानलेवा बीमारी उभर रही है। इस बारे में आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर राजीव जयदेवन ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के मुताबिक, शरीर में जिंक की अधिक मात्रा का होना ब्लैक फंगस के लिए जरूरी स्थितियां पैदा करता है। 2 ठाणे में रिहायशी बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 4 महिलाओं समेत 7 की मौत महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर में शुक्रवार को पांच मंजिला इमारत का स्लैब गिर गया। इससे बिल्डिंग में रहने वाले 7 लोगों की मौत हो गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है। दो लोगों के घायल होने की खबर है। 3 दिल्ली में तीसरी लहर और खतरनाक होने की आशंका दिल्ली में कोरोना के संभलते हालात के बीच IIT दिल्ली की एक रिपोर्ट ने केजरीवाल और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर में राजधानी को रोजाना 45000 कोरोना के मामलों के लिए तैयार रहना होगा। 4 ... 30 मिनट इंतजार कराने के आरोपों पर बोलीं ममता पीएम नरेंद्र मोदी को मीटिंग में 30 मिनट इंतजार कराने के आरोपों पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जवाब दिया.ममता बनर्जी ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है कि हर बार सीएम, पीएम को रिसीव करे. कभी-कभी कुछ राजनीतिक तमाशे भी होते हैं. ममता ने साफ कहा कि उन्हें खुद वहां (पीएम की मीटिंग में) इंतजार करना पड़ा. 5 युद्ध की बदलती प्रकृति के लिए ‘एकजुटता’ जरूरी - ‘एकजुटता’ सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने शनिवार को तीनों रक्षा बलों की ‘एकजुटता’ पर जोर देते हुए कहा कि पहले की तुलना में आज के दौर में युद्ध की बदलती प्रकृति को देखते हुए यह कहीं अधिक अहम हो जाता है। पुणे के खडकवासला में शनिवार सुबह नौसेना प्रमुख ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में 140वें पासिंग आउट परेड को संबोधित किया। 6 बाबा रामदेव को खुली बहस की चुनौती IMA ने बाबा रामदेव को मीडिया की मौजूदगी में एक सार्वजनिक मंज पर खुली बहस के लिए चुनौती दी है। आईएमए उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ अजय खन्ना ने रामदेव को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने उनके बयान को उतावला, गैर जिम्मेदार और स्वार्थी बताया है। 7 शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ने जॉइन की इंडियन आर्मी जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के पुलवामा ( pulwama attack ) आतंकी हमले में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका इंडियन आर्मी ( Indian Army ) में शामिल हो गईं।निकिता बकायदा परीक्षा पास कर और ट्रेनिंग कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं हैं।