Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-May-2021

PM के 30 मिनट इंतजार पर TMC का जोरदार तंज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पीएम नरेंद्र मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के मामले को लेकर भाजपा और तृणमूल नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 15 लाख के लिए 7 साल से वेट कर रहे हैं, थोड़ा आप भी करें। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी भी कूद गई है। भारतीय मदद को अमेरिका कभी नहीं भूलेगा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. मुलाकात में ब्लिंकन ने कहा कि कोविड -19 के शुरुआती दिनों में भारत ने अमेरिका की जो मदद की थी, उसे अमेरिका कभी नहीं भूलेगा. वहीं, जयशंकर ने कोविड- 19 महामारी से मुकाबले में अमेरिकी सहयोग के लिए बाइडेन प्रशासन को धन्यवाद दिया. देश कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देश कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है, लेकिन रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ों ने अब भी चिंता बढ़ा रखी है। बीते दिन देश में 1 लाख 73 हजार 790 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। नए संक्रमितों का यह आंकड़ा पिछले 47 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को 1 लाख 60 हजार 854 नए मरीज मिले थे। गैर मुस्लिम शरणार्थियों से मंगाए आवेदन मोदी सरकार ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन मंगाए हैं. साथ ही गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा और पंजाब के 13 जिलों में रह रहे हिंदू, सिख, जैन और बौद्धों जैसे गैर मुस्लिमों से भी नागरिकता के लिए आवेदन मांगे गए हैं. टिकैत को एक बार फिर से फोन पर धमकी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को एक बार फिर से फोन पर धमकी मिली है। मुजफ्फरनगर निवासी भाकियू के कार्यकर्ता की तहरीर पर कौशांबी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी इंजीनियर जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया है। इससे पहले भी 21 मई को धमकी मिली थी। पुलिस उस मामले में अभी जांच कर रही है।