Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-May-2021

देश पर चीन का ‘वायरल वार’ ! देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक दावे से सबको चौंका दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर को चीन की तरफ से भारत पर ‘वायरल वार’ बताया है.कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘’यह लहर आई है या भेजी गई है, यह सोचने वाली बात है. हमें लगता है कि यह चाइना का वायरल वार है, उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर आई है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान जैसे पड़ोसी देशों में नहीं आई.’’ उन्होंने दावा किया कि दूसरी लहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को खत्म करने की साजिश है. दो लाख से कम केस दर्ज देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 96 हजार 427 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में आखिरी बार कोरोना के दो लाख से कम मामले 13 अप्रैल को आए थे. गांव में कोरोना से मची तबाही उत्तरप्रदेश के चिनहट ब्लॉक के अमराई गांव में कोरोना के कारण तबाही मची है, हाल ये है कि यहां एक परिवार के चार लोगों की एक हफ्ते के भीतर ही मौत हो गई. जबकि पूरे गांव में करीब चालीस लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें कोरोना जैसे लक्षण थे. कोरोना संकट के बीच डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के बीच डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप भी सामने आया है. साल 2021 की 22 मई तक दिल्ली में डेंगू के 25 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा जनवरी से मई महीने के बीच के लिहाज से साल 2013 के बाद सबसे ज्यादा है. सोमवार को दक्षिणी नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई. मेहुल चौकसी अब एंटीगुआ-बारबुडा से भी लापता पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चौकसी अब एंटीगुआ-बारबुडा से भी लापता बताया जा रहा है। वहां के मीडिया के मुताबिक पुलिस रविवार से चौकसी की तलाश कर रही है। चौकसी आखिरी बार रविवार शाम 5.15 बजे उसकी कार में देखा गया था। उसकी कार तो मिल गई है तो लेकिन चौकसी का पता नहीं चल पा रहा है। इस बारे में पुलिस ने उसके वकील को भी बता दिया है, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है।