Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-May-2021

अब सस्ती मिलेगी कोरोना की दवा ! देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। अब देश में कोरोना की दवा सस्ते में उपलब्ध होगी। दरअसल अमरीका की दिग्गज दवा कंपनी एली लिली एंड कंपनी की कोरोना की नई दवादेश में अब सस्ती मिलेगी कोरोना की दवा भारत में कम कीमत पर मिलेगी। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव एक बार फिर टल गया है। CWC ने कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश के हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है। बैठक में 4 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। बंगाल हिंसा पर राज्यपाल फिर नाराज बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 43 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली। इसके बाद राज्यपाल धनखड़ ने एक बार फिर बंगाल हिंसा को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हिंसा खत्म करने को लेकर राज्य सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं दिखी। :असम में हिमंत बिस्वा ने मुख्यमंत्री पद संभाला असम में भाजपा की चुनावी जीत के एक हफ्ते बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाल ली। उन्हें राज्यपाल जगदीश मुखी ने पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हुआ। इसमें सरमा कैबिनेट के 13 मंत्री शामिल हैं। 5 दिन में पहली बार 4 लाख से कम केस देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच सोमवार को राहत भरी खबर आई। नए मरीजों का आंकड़ा 5 दिन में पहली बार 4 लाख से नीचे आ गया। बीते 24 घंटे में यहां 3 लाख 66 हजार 317 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। 3 लाख 53 हजार 580 लोग ठीक भी हुए, जबकि 3,747 लोगों ने जान गंवाई। अमेरिका में फिर खुलेआम फायरिंग अमेरिका में कोलोराडो के कैंटरबरी मोबाइल होम पार्क में रविवार को एक बर्थडे पार्टी में पहुंचे युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। तीन जख्मी हो गए। मारे गए लोगों में हमलावर भी शामिल है। उसने फायरिंग के दौरान खुद को भी गोली मार ली थी। इजराइल-फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ा इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है। अब खबर है कि रविवार को फिलिस्तीन के उग्रवादियों की तरफ से इजराइल की ओर चार रॉकेट दागे गए। द टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक गाजा पट्टी से अश्कलोन शहर और उसके आसपास के इलाके में दो रॉकेट दागे गए हैं। एक ही अस्पताल में 80 कर्मचारी पॉजिटिवरा जधानी दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 20 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एक सीनियर डॉक्टर की जान भी जा चुकी है। प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीके भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि पिछले एक महीने के दौरान अस्पताल के 80 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। सेंसेक्स 295 पॉइंट चढ़कर 49,500 के पार बंद शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे दिन खरीदारी हुई। सेंसेक्स 295 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 49,502 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 119 पॉइंट ऊपर 14,942 पर बंद हुआ। निवेशकों ने सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा, मेटल और सरकारी सेक्टर के बैकिंग शेयरों की खरीदारी की।