Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-May-2021

Happy Hypoxia' से सावधान! 48 घंटे में हो जाती है मौत कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद भी इन्फेक्शन से छुटकारा नहीं मिल रहा है। नए लक्षण हैप्पी हाइपोक्सिया ने विशेषज्ञों को चकित किया है क्योंकि भारत में दूसरी लहर में इन्फेक्टेड ज्यादातर युवाओं को इसका ही सामना करना पड़ा है। इसमें रोगी के खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है. लेकिन उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और संवेदनशीलता की वजह से इसका पता नहीं चलता है. नजर न रखें तो 50% तक भी पहुंच सकता है। फिर एकाएक सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी, घबराहट, पसीना आना, चक्कर आना और आंखों के सामने अंधेरा छा जाना जैसे लक्षण होने लगते हैं। दो दिन पहले तक सामान्य नजर आ रहा मरीज एकाएक वेंटिलेटर पर पहुंच जाता है। बंगाल सरकार के मंत्रिमंडल ने ली शपथ पश्चिम बंगाल में सोमवार को बंगाल सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ली। इसमें कुल 43 मंत्री शामिल हैं। राजभवन में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई। भारत में 3 लाख 66 हजार 161 कोरोना के नए मरीज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3 लाख 66 हजार 161 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं जबकि 3754 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3 लाख 53 हजार 818 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है. 60 लाख रुपये का फंड जारी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओडिशा में लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में आवारा पशुओं के सामने खाने का संकट खत्म करने के लिए सीएम नवीन पटनायक ने 60 लाख रुपये का फंड जारी किया है। कोरोना से देशबंदी कोरोना की वजह से इस बार भले पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन न लगा हो, लेकिन धीरे-धीरे पूरे देश में ही ऐसी स्थिति बन गई है। अब तक 18 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अपने यहां लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान कर चुके हैं। वहीं, 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने आंशिक लॉकडाउन लागू है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की जमकर तारीफ हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी मदद के लिए आगे आए और 2 करोड़ रुपए डोनेट किए थे। वहीं अब अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए एक स्पेशल नोट शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है