Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-May-2021

इंसानो से जानवरों में फैला कोरोना ! कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इंसान तो परेशान हैं ही, अब बब्बर शेर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं l देश में पहली बार एक साथ 8 शेरों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला आया है। कोरोना से संक्रमित ये सभी एशियाई शेर हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क के हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने फिर संकट कोरोना महामारी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कोरोना की पहली लहर के बाद इकनॉमी बेहतर होने लगी थी लेकिन दूसरी लहर ने एक बार फिर संकट पैदा कर दिया है. हमें वायरस से लड़ने के लिए अपने संसाधनों का उचित प्रबंधन करना होगा. आज से 14 दिनों का लॉकडाउन लागू कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए ओडिशा में आज से 14 दिनों का लॉकडाउन लागू हो गया है. ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने 14 दिनों के लिए कंपलीट लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. भाजपा को 40 में से केवल 6 सीटों उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले योगी सरकार को अयोध्या और मथुरा में बड़ा झटका लगा है। पंचायत चुनाव में अयोध्या में भाजपा को 40 में से केवल 6 सीटों पर जीत हासिल हुई। ऑक्सीजन से मौत नरसंहार से कम नहीं एक जनहित याचिका की सुनवाई पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि अस्‍पतालों में ऑक्सिजन की कमी से कोविड मरीजों की मौत किसी नरसंहार से कम नहीं है। जो लोग ऑक्सिजन सप्‍लाई के लिए जिम्‍मेदार हैं वही इस आपराधिक कृत्‍य के लिए जिम्‍मेदार हैं। एक अपार्टमेंट में 200 से ज्यादा कोरोना के मामले यूपी के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के एक अपार्टमेंट में करीब दो सौ से ज्यादा केस मिलने से हडकंप हैं . इस सोसायटी को सील कर दिया गया है. पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर महंगा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने का दौर शुरू हो गया है. आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.