Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Apr-2021

जुलाई-अगस्त में तबाही मचाएगी कोरोना की तीसरी लहार महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि जुलाई-अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर तबाही मचा सकती है। राज्य में तीसरी लहर का दावा प्रदेश सरकार की ओर से गठित टास्क फोर्स ने  विशेषज्ञों से बातचीत के आधार पर किया . मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि हम उसके लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं.  देश में कोरोना से हालात बेकाबू देश में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। इसका अंदाजा ऐसे लगाएं कि दुनिया के नए मरीजों में से करीब 40-45% अकेले भारत में ही मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में दुनिया में 8.92 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से अकेले भारत में 3.86 लाख मरीज मिले। फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, उत्तर प्रदेश में कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई और कम से कम 2 घायल हो गए. अब राज्य में वैक्सीन की कमी देश में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच दिल्ली और मुंबई से बड़ी खबर आ रही है ऑक्सीजन, दवा की कमी के बाद अब राज्य में वैक्सीन की कमी हो गई है. कोरोना में एक बार फिर इजाफा यूपी में कोरोना के मामलों  में एक बार फिर इजाफा देखा गया है. यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस आए और 298 लोगों की मौत हुई. घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को थमा चार दिन से तेजी की राह पर भाग रहा घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को थम गया। जिस तरह एसजीएक्स निफ्टी की चाल थी उसके हिसाब से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी कमजोरी के साथ खुले। रिलायंस को चौथी तिमाही में दोगुना मुनाफा निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को चौथी तिमाही में दोगुना मुनाफा हो सकता है। यह 13 हजार 248 करोड़ रुपए रह सकता है। जबकि इसकी बिक्री में मामूली बढ़त होने की उम्मीद है। रणधीर कपूर ICU में शिफ्ट कोरोना से संक्रमित अभिनेता रणधीर कपूर कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अब उन्हें अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है। इस बात की जानकारी खुद 74 साल के रणधीर ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में दी।