Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Apr-2021

दर्दनाक खबर - एक चिता में 2 से 3 लाशों को रखकर हुआ अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के बीड में एक एंबुलेंस में 22 बॉडी ठूंस दीं महाराष्ट्र के बीड जिले में कोरोना मरीजों के शव के साथ अमानवीयता की घटना सामने आई है। यहां एक एम्बुलेंस में 22 शवों को एक दूसरे के ऊपर रखकर शमशान लाया गया और फिर एक चिता पर 2 से 3 लाशों को रखकर अंतिम संस्कार किया गया। अब सेना को मैदान में उतारने का वक्त आ गया - विपिन रावत पूरे देश में ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए इंडियन रेलवे के बाद अब भारतीय एयरफोर्स ने भी कमर कस ली है। सीडीएस जनरवल विपिन रावत ने कहा कि हालातों की विकटता को देखते हुए सेना को मैदान में उतारने का समय आ चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि एयरफोर्स देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक ऑक्सीजन कंटेनर्स को पहुंचा रही है। देश में है ऑक्सीजन की कमी - नितिन गडकरी कोविड के अधिकतर अस्पतालों में बेड फुल है और अगर खाली भी है तो वहां पर ऑक्सीजन और वेंटिलेंटर का गंभीर संकट है. मुश्किल की इस घड़ी में देश में ऑक्सीजन की किल्लत को खुद केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी माना है. उन्होने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में देश की स्थिति बेहतर होगी और इस संकट से भी पार पा लिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना पर केंद्र से पूछे कई सवाल देश में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि वह इस राष्ट्रीय समस्या के दौरान मूकदर्शक बनकर नहीं बैठ सकता. मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों में समन्वय स्थापित करने के लिए कोर्ट अपनी भूमिका निभाएगा.“ चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के एक दिन बाद चुनाव आयोग (EC) चुनावी कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्त हो गया है। आयोग ने 2 मई को आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों पर एक आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि वोटों की काउंटिंग के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा और न ही जश्न मनाया जाएगा। नतीजों के बाद कोई भी उम्मीदवार सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है। स्पुतनिक-V की पहली खेप 1 मई को भारत आएगी कोरोना वायरस से भारत में बिगड़ते हालातों के बीच कई देश मदद के लिए आगे आए हैं। वायरस के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार मानी जा रही वैक्सीन पर रूस से अच्छी खबर आई है। भारत को रूस की स्पुतनिक-V वैक्सीन की पहली खेप 1 मई को मिल जाएगी। दंतेवाड़ा में 127 में से नक्सलगढ़ सहित 116 पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ी आबादी कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। ऐसे में नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा से सुकून भरी तस्वीरें और आंकड़े सामने आए हैं। जिले के जिन गांवों में नेटवर्क, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है, वहां के ग्रामीणों ने जागरूकता की मिसाल पेश की है। 116 ग्राम पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन हो गया है। खास बात यह है कि इस टारगेट को महज 25 दिन में हासिल किया गया है। नागालैंड में शराब पर लग सकता है पूर्ण प्रतिबंध पूर्वोत्तर राज्य नालैंड में भी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सकता है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा नागालैंड शराब निषेध अधिनियम 1989 के कार्यान्वयन से संबंधित मुद्दों का अध्ययन करने के लिए एक चेयरपर्सन की नियुक्ति और उसकी समिति का पुनर्गठन करने के लिए 45 दिनों का समय सीमा दिया गया है। कोविड के बीच डॉ. संकेत भोसले के साथ लिए सुगंधा मिश्रा ने सात फेरे कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा और संजय दत्त की मिमिक्री के लिए पॉपुलर डॉ. संकेत भोसले सोमवार को जालंधर, पंजाब में शादी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुगंधा और संकेत की शादी के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया गया। इस दौरान वैन्यू के अंदर एंट्री से पहले मेहमानों को एंटीजन टेस्ट से गुजरना जरूरी था। स्टॉक मार्केट में लगातार दूसरे दिन तेजी का धमाल शेयर बाजार ने कोविड के मामलों में आ रहे तेज उछाल की चिंता को दरकिनार कर दिया। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन स्टॉक एक्सचेंजों के अहम बेंचमार्क इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। सोमवार की तरह आज भी मेटल और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया। कमोबेश सभी सेक्टर इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए।