Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Apr-2021

कोरोना की आंधी, तोड़े सारे रिकॉर्ड देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 52 हजार 991 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं, दो हजार 812 लोगों की मौत हुई है। सिलेंडर भरवाने के लिए लंबी लाइन देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त कोरोना की आंधी चल रही है. हर दिन दिल्ली में हजारों केस निकल रहे हैं, तो वहीं लोगों को बेड और ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. सोमवार सुबह से ही ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस रात को पहुंचेगी दिल्ली दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के बीच राहत भरी ख़बरें भी आ रहे है। कुल 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकर को लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस रविवार रात को रायगढ़ के जिंदल इस्पात संयंत्र से रवाना होगी और सोमवार रात को दिल्ली पहुंचेगी. पंचायत चुनाव का तीसरा चरण उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में वोटिंग जारी है। फिरोजाबाद के जसराना ब्लाक नगला परदमन में फर्जी वोट ड़ालने को लेकर पोलिंग बूथ पर जमकर फायरिंग हुई। पोलिंग बूथ के अंदर पथराव, लाठी डंडे भी चले। 34 सीटों के लिए मतदान शुरू कोरोना के बीच पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। 86 लाख से अधिक मतदाता 284 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। विवाद से विश्वास' स्कीम कोरोना संक्रमण की वजह से टैक्सपेयर्स को आ रही दिक्कतों को देखते हुए विवाद से विश्वास स्कीम के तहत टैक्स अदा करने की अवधि 30 जून, 2021 तक बढ़ा दी गई है.'विवाद से विश्वास' स्कीम के तहत अब 30 जून तक करें पेमेंट राठौड़ का कोरोना से निधन म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन हो गया है. अब उनके बड़े बेटे संजीव ने बताया कि उनके पिता कुंभ मेले में गए थे और यहां से आने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।