MP में भाजपा में कलह ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत ने भाजपा में कलह मचा दिया है। ग्वालियर में रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के करीबी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को नसीहत तक दे डाली। उन्होंने कहा, वह नौटंकी बंद करें और जनता की सेवा करें। मंत्री के सरकारी बंगला के बाहर बिस्तर लगाकर लेट गए। वहां धरना प्रदर्शन किया। शिवराज सरकार पर कालाबाजारी का आरोप अटल बिहारी वाजपेयी के भतीजे ने शिवराज सरकार पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है। BJP के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने सीएम शिवराज सिंह को किया ट्वीट करके रेमेडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी का बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि सांसों का संघर्ष अति दु:खदाई स्थिति में पहुंच गया है. रेमेडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी ने व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. ऑक्सीजन टास्क फोर्स राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने ऑक्सीजन टास्क फोर्स (Oxygen Task Force) का गठन किया. यह टास्क फोर्स अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता कराने से लेकर उससे जुड़ी तमाम व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेगी. य 1 मई से वैक्सीनेशन ड्राइव प्रदेश के पहले ड्राइव इन सिनेमा में 1 मई से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो रही है। अब आप अपनी कार में बैठे-बैठे ही टीका लगवा सकते है। वैक्सीनेशन की यह ड्राइव रोजाना शाम 6 से रात 9 बजे तक चलेगी। शादी में शामिल हो 10 लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि शादी में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं दें। यदि कोई इस सिंह निर्देश को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। ICU और HDU के एक भी बेड नहीं मध्यप्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 23% बनी हुई है। एक्टिव केस 91 हजार से ज्यादा हो गए हैं। इंदौर समेत प्रदेश के 24 जिलों में नए मरीज भर्ती करने के लिए ICU और HDU के एक भी बेड नहीं हैं।