Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Apr-2021

कोरोना को लेकर सनसनीखेज खुलासा वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फोर हेल्थ मेटरिक्स एंड एवोल्यूशेन रिसर्च ने भारत में कोरोना को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। रिसर्च में कहा गया है कि भारत में मध्य मई तक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शीर्ष पर पहुंच सकती है और रोजाना 5,000 से ज्यादा मौत के आंकड़ों को देखना पड़ सकता है। रिसर्च के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर मध्य मई तक सबसे ऊंचाई पर पहुंच सकती है. रिसर्च में कोविड-19 मौत का रोजाना आंकड़ा 5,600 रहने का अनुमान लगाया गया है. यानि तीन लाख के करीब लोग अपनी जान अप्रैल और अगस्त के बीच देश में कोविड-19 के कारण गंवा देंगे.यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक सितंबर 2020 से मध्य फरवरी 2021 तक भारत में कोविड-19 के रोजाना मामलों की संख्या में गिरावट का ट्रेंड था. लेकिन देश में इस प्रवृत्ति का उल्टा असर उस वक्त देखा गया जब अप्रैल में कोरोना वायरस के पुष्ट नए मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. कोरोना वायरस के रोजाना मामले पिछले साल के सितंबर में शीर्ष पर होने की तुलना में दोगुना बढ़ गए। अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह के बीच नए पुष्ट मामलों का रोजाना आंकड़ा 71 फीसद तक बढ़ गया और कोविड-19 नियमों का पालन न करने के चलते रोजाना मौत में 55 फीसद तक की वृद्धि हुई. विश्लेषण में शामिल किया गया है कि भारत में अप्रैल के मध्य तक कोविड-19 महामारी मौत का पांचवां सबसे बड़ा कारण होगी. शोधकर्ताओं ने अंदाजा लगाया है कि भारत में 24 फीसद लोग इस साल 12 अप्रैल तक कोविड-19 के संपर्क में आ चुके हैं. लेकिन विशेषज्ञों ने भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए स्वीकृत कोविड-19 वैक्सीन पर बड़ा विश्वास जताया है।