Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Apr-2021

वैक्सीन की कमी को लेकर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री 1राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हर्षवर्धन की बैठक देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार फिर एक्टिव मोड में नजर आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना के हालात पर 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ अहम बैठक की.स्वास्थ्य मंत्री डॉ, हर्षवर्धन ने बैठक के बाद जानकारी दी और कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। हालांकि बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को हल्के में नहीं लेना चाहिए, कोरोना को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। 2 लालू को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी चारा घोटाले में सजा काट रहे RJD सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें एक लाख रुपए का मुचलका और 10 लाख रुपए जुर्माना देना होगा। बेल बॉन्ड भरने के बाद वे एक-दो दिन में छूट जाएंगे। 3 Corona Positive हुए एक्टर Sonu Sood कोरोना काल में जरूरतमंदो के लिए मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. सोनू ने ट्वीट कर अपने कोविड संक्रमित होने की जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने सारी सावधानियां बरतते हुए, खुद को क्वारनटीन कर लिया है. 4 भेदभाव कर रही है मोदी सरकार- सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है '' कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के सहयोगी मुख्यमंत्रियों ने कई बार प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर आवश्यक सामानों की मांग की है, लेकिन केंद्र सरकार एकदम चुप्पी साधे हुए है, कई राज्यों में वैक्सीन नहीं हैं, वेंटिलेटर नहीं हैं, ऑक्सीजन नहीं हैं. वहीं देखने को मिल रहा है कि कुछ राज्यों को प्राथमिकता के आधार पर ट्रीट किया जा रहा है.'' 5 ट्रेन में मास्‍क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए, COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यात्रियों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी नवीनतम COVID-19 दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.