Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Apr-2021

महामारी के वक्त चुनावी राज्यों में भीड़ का असर अब दिखने लगा है। नतीजा, देश में पिछले 24 घंटे में ही करीब 2 लाख नए मरीज बढ़ गए। महाराष्ट्र में तो हालात पहले से ही खराब हैं। गुरुवार को राज्य में 61,695 नए मरीज मिले, जबकि 349 की मौत हो गई। उत्तराखंड में आस्था के महाकुंभ के बीच अब कोरोना का कुंभ भी शुरुआत हो गई है। एक महीने के भीतर राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार में 8814% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फरवरी तक यहां हर दिन केवल 30-60 लोग कोरोना संक्रमित मिलते थे। अब ये संख्या बढ़कर 2,000 से 2,500 हो गई है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज महाराष्ट्र में लगे कर्फ्यू का दूसरा दिन है। मुंबई, पुणे और नागपुर में मुख्य सड़कों से गाड़ियां गायब हैं, लेकिन तीनों जगहों की सब्जी मंडियों में भीड़ रोज की तरह से है। इस बीच राज्य के लिए एक अच्छी खबर यह है कि केंद्र की मंजूरी के बाद मुंबई के हाफकिन बायो फार्मास्युटिकल इंस्टिट्यूट में अब भारत बायोटेक की एंटी कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्सिन के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। दिग्विजय सिंह ने बताया कि वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही आइसोलेशन में हैं। हरसिमरत कौर ने भी होम क्वारैंटाइन रहने का फैसला लिया है। देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच चुनाव में भीड़ को लेकर कई तरह के गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से सिर्फ बंगाल में ही चुनाव बाकी हैं. यहां नेताओं की चुनावी रैलियों में सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसके बावजूद बंगाल कोरोना टेस्टिंग के मामले में काफी पीछे है. केंद्र सरकार ने राज्यों से महामारी के दौरान जमाखोरी पर पैनी नज़र रखने को कहा है. लोगों से अपील करते हुए सरकार ने कहा है कि लोग घबराहट में ज़रूरी सामानों की ख़रीद न करें. महाराष्ट्र में 15 दिन का लॉकडाउन लग जाने से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग रुक गई है। इससे सेट पर काम करने वाले 5 लाख टेक्नीशियन और दूसरे क्रू मेंबर्स के सामने फिर रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। करीब 2.40 लाख करोड़ का सालाना टर्नओवर देने वाली फिल्म इंडस्ट्री में टेक्नीशियन और क्रू मेंबर्स का तबका लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित है। कारण- इनमें से ज्यादातर लोग डेली वेजेज पर काम करते हैं। शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। आज सेंसेक्स 132.06 अंक और निफ्टी 18.15 पॉइंट ऊपर खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 245.32 अंकों की बढ़त के साथ 49,049 तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 95.8 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है। इससे पहले गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 260 पॉइंट चढ़कर 48,803 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 76 अंक ऊपर 14,581 पर बंद हुआ था।