राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दमोह उपचुनाव में रोड शो कैंसिल हो गया है । वह आज दमोह जाकर भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में रोड शो करने वाले थे । लेकिन कोरोना के विकट संकट को देखते हुए उन्होंने अपना रोड शो कैंसिल कर दिया है । सीएम शिवराज ने वीडियो के जरिए अपना बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्हें प्रदेश की जनता कि जीवन रक्षा के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं करनी है इसलिए उन्होंने अपना रोड शो कैंसिल कर दिया है । इसके साथ ही उन्होंने दमोह की जनता को भरपूर विकास करने का वचन भी दिया है ।