Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Apr-2021

देश में कोरोनावायरस से हर दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। रोज संक्रमण के मामलों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 1 लाख 31 हजार 878 अठहत्तर लोग संक्रमित पाए गए। पिछले साल वायरस के शुरू होने से लेकर अब तक एक दिन के अंदर मिले मरीजों की ये संख्या सबसे अधिक है। कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों के इलाज के लिए जरूरत पड़ने पर रेलवे के 5071 आइसोलेशन कोच तैयार हैं। इनमें रतलाम मंडल के 70 सहित 460 पश्चिम रेलवे जोन के कोच हैं। 4611 कोच बाकी 15 जोन के हैं। हर एक कोच में 16 बेड हैं। जरूरत पड़ी तो देश के अलग-अलग स्टेशनों पर खड़े इन आइसोलेशन कोच में करीब 81136 पॉजिटिव या संदिग्ध मरीजों को भर्ती करके उपचार किया जा सकेगा। कोरोना से शीर्ष संक्रमित देशों में शामिल रहे ब्रिटेन में रोजाना नए मरीज 3 हजार से नीचे और रोजाना मौतें 50 से कम हो गई हैं। यानी जनवरी के पीक से नए मरीज 90ः घट गए हैं। इस साल के शुरुआती दिनों में यहां रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे थे। फरवरी के बाद यूरोप में कोरोना की नई लहर आई और नए मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ गई। वहीं, ब्रिटेन में फरवरी के बाद नए केस दो तिहाई घट गए हैं। कोरोना संक्रमण पर लगाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से बातचीत में फिर कहा कि कुल टेस्ट के 70ः टेस्ट आरटी-पीसीआर ही किए जाएं। इसके बावजूद राज्य रैपिड एंटीजन टेस्ट पर भरोसा कर रहे हैं और संक्रमण बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़ ने फरवरी से अप्रैल के बीच में आरटी-पीसीआर टेस्ट लगातार घटाए हैं। ये भी एक वजह है कि इन राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। अमेरिका के टेक्सास के ब्रायन शहर के एक पार्क में सिरफिरे ने खुलेआम गोलीबारी कर दी। पार्क में बैठे एक शख्स की इसमें मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। ये गोलीबारी उस वक्त हुई जब पार्क में बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचे थे। पुलिस ने मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना का कारण अभी नहीं पता चल पाया है। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन 2.82 अंक की मामूली गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स में पहले 45 मिनट की ट्रेडिंग के दौरान 100 अंको का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अभी बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक के शेयरों में 10ः से ज्यादा की बढ़त है आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7.30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें आपस में पहली बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेलेंगी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि बेंगलुरु की कमान विराट कोहली के हाथों में है।