Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Apr-2021

राजधानी में टोटल लॉकडाउन राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तक के सबसे भयावह दौर में पहुंच गई है। रायपुर में एक ही दिन में 2,821 मामले सामने आए, जबकि 26 मौतें हुई हैं। राजधानी में 1,001 व प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,400 पार कर गई। सरकार ने रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना के बीच भी खचाखच भरे ट्रेन के डिब्बे महाराष्ट्र इस वक्त दुनियाभर में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। संक्रमण के मामले रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, लेकिन मुंबई में जिंदगी तेज रफ्तार से दौड़ रही है। मुंबई की लोकल ट्रेनें इस दौर में भी खचाखच भरी रहती हैं। स्टेशन में एंट्री के दौरान टेम्परेचर नापने का कोई इंतजाम नहीं है। ये ट्रेनें कोरोना की सुपर स्प्रेडर बन गई हैं। पेटदर्द, उल्टी, जोड़ों का दर्द, कमजोरी और भूख में कमी भी कोरोना के लक्षण भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर तेज हो गई है। मंगलवार को 1.15 लाख नए केस सामने आए हैं। यह पहली लहर के पीक से भी ज्यादा है। और तो और, कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन एक्टिव होने से नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। अब पेटदर्द, उल्टी, जोड़ों का दर्द, कमजोरी, भूख में कमी को भी कोरोनावायरस का लक्षण माना जा रहा है। नक्सलियों के कब्जे में CRPF जवान 3 अप्रैल को बीजापुर मुठभेड़ के बाद लापता हुए जवान राकेश्वर सिंह नक्सलियों के कब्जे में हैं। नक्सलियों ने उनकी एक फोटो जारी की है। इसमें CRPF की कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर नक्सलियों के कैंप में बैठे नजर आ रहे हैं। NIA ने प्रदीप शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया एंटीलिया और मनसुख मर्डर केस में बुधवार को NIA ने पूर्व ACP एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा से पूछताछ की। NIA जानना चाहती है कि क्या प्रदीप शर्मा, सस्पेंडेड API सचिन वझे और पूर्व कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे शर्मा के संपर्क में थे। नए केस में महाराष्ट्र दुनिया में तीसरे नंबर पर नए केस के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस मामले में ब्राजील और अमेरिका ही इससे आगे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 55,469 नए केस आए। राजस्थान के 11 शहरों में नाइट कर्फ्यू राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केस के बाद लगातार सख्ती जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने 22 मार्च से जयपुर सहित 8 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया था, लेकिन यह भी बेअसर होता हुआ दिखाई दे रहा है। नाइट कर्फ्यू वाले शहरों की लिस्ट में बुधवार से भरतपुर, अलवर का नाम शामिल है। बंगाल में कूपन विवाद बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच अब कूपन विवाद शुरू हो गया है। मंगलवार को हुए तीसरे फेज मतदान के बाद तृणमूल और लेफ्ट ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों का समर्थन खरीदने के लिए एक हजार के कूपन बांट रही है। हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया है। 3 दिन में खत्म हो जाएगी हमारी वैक्सीन - स्वास्थ्य मंत्री देशभर में कोरोना महामारी के खिलाफ युद्धस्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। 1 अप्रैल से तीसरे फेज का वैक्सीनेशन कैंपेन चल रहा है, जिसके तहत 45 साल से ज्यादा की उम्र के लोग आसानी से वैक्सीन ले सकते हैं। इन सब के बीच कुछ राज्य ऐसे भी है, जो कम वैक्सीन होने का हवाला देते हुए कम टीकाकरण होने की बात कह रहे हैं। CM ममता बनर्जी का BJP और CRPF में साठगांठ का आरोप बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कूच बिहार में एक जनसभा को सबंधोति किया। हर बार की तरह सीएम ममता बनर्जी ने यहां भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा, साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग की। उन्होंने चुनाव की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ को भी आड़े हाथ लेते हुए मतदाताओं से मारपीट करने और परेशान करने का आरोप लगाया। सेंसेक्स 460 पॉइंट चढ़कर 49,661 पर बंद निवेशकों को लिए बुधवार का दिन उम्मीद से बेहतर रहा। देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बावजूद शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 460 अंकों की बढ़त के साथ 49,661 पर बंद हुआ है।