Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Apr-2021

देश में चली कोरोना वायरस की नई लहर ज्यादा खतरनाक और बड़ी है. सोमवार को भारत में 1 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच अब राज्य सरकारों को फिर से लॉकडाउन की राह पर लौटने को मजबूर कर दिया है.महाराष्ट्र ने मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया है, तो यूपी-दिल्ली-पंजाब जैसे राज्यों ने पहले ही बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. राजस्थान से कोरोना को लेकर बड़ी खबर आई है. आईआईटी जोधपुर में करीब 65-70 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितो में प्रोफेशर, छात्र और गैर शैक्षणिक कर्माचारी शामिल हैं. इस बात की जानकारी कॉलेज प्रशासन ने दी. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज एक दिन का छत्तीसगढ़ दौरा है। यहां उन्होंने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीनियर ऑफिसर्स के साथ मीटिंग कर रहे है । इन दोनों कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ हैं। त्ैै प्रमुख मोहन भागवत दो दिन के हरिद्वार दौरे पर हैं। हरिद्वार में उन्होंने हर की पैड़ी में डूबकी लगाई और इस मौके पर संघ के कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे । उत्तराखंड के जंगलों में आग बेकाबू हो गई है। यह पिछले 24 घंटों में 45 नए जंगलों में भड़कने लगी है। इसकी चपेट में आकर 63 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुका है। इससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र से मदद मांगी है। इस बार बंगाल का चुनाव टीएमसी बनाम भाजपा है। दोनों ही पार्टियों ने अभी तक चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत की और अब टीएमसी के समर्थन में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उतरने वाली हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के लिए चिट्ठी लिखी थी।  देशभर में तेज तपिश के बीच राहत की खबर आ रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अफगानिस्तान से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ से हवा का रुख बदलेगा। इससे दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अभी राजस्थान और मध्यप्रदेश में जहां तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं, हरियाणा में हल्के बादल छाए रहे। फ्रांस की समाचार वेबसाइट मीडिया पार्ट ने एक बार फिर राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार की आशंकाओं के साथ सवाल उठाए हैं। फ्रेंच भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी एएफए की जांच रिपोर्ट के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, दैसो एविएशन ने कुछ बोगस नजर आने वाले भुगतान किए हैं। कंपनी के 2017 के खातों के ऑडिट में 5 लाख 8 हजार 925 यूरो यानि 4.39 करोड़ रुपए) क्लाइंट गिफ्ट के नाम पर खर्च दर्शाए गए। मगर इतनी बड़ी धनराशि का कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। देश में बढ़ते कोरोना के नए मामलों से सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स 1,243 अंकों की भारी गिरावट के साथ 48,786.76 पर कारोबार कर रहा है। कारोबारी के दौरान इंडेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 48,638 को भी छुआ। एक्टर अक्षय कुमार के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अब उनकी फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी फिलहाल क्वारैंटाइन में हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार से 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे।