Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Mar-2021

1 कोरोना का कहररू नागपुर में हॉस्पिटल, बेड्स की कमी देश में कोरोना वायरस फिर से अपना कहर बरपा रहा है. करीब पांच महीने के बाद एक दिन में पचास हजार से अधिक केस रिपोर्ट हुए हैं. सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां से 60 फीसदी से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. अब नागपुर से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है, जहां बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में बेड की कमी हो गई है. 2 एंटीलिया केस में बडा खुलासा एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत के मामले की कड़ियां जोड़ने वाला एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 17 फरवरी को सचिन वझे और मनसुख की मुलाकात हुई थी। CCTV फुटेज CST रेलवे स्टेशन के बाहर का है। अब जांच एजेंसियों का मानना है कि इस मुलाकात के दौरान ही मनसुख ने स्कॉर्पियो की चाबी वझे को सौंप दी थी। 3 तहसीलदार ने 20 लाख के नोट जलाए राजस्थान के सिरोही में रिश्वतखोरी में पकड़े जाने के डर से एक तहसीलदार ने 20 लाख रुपए के नोट गैस चूल्हे पर रखकर जला दिए। पत्नी ने भी इसमें उसकी मदद की। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसके घर पर छापा मारा था। माना जा रहा है कि यह पैसा उसने रिश्वत से जुटाया था और पकड़े जाने के डर से वह सबूत मिटाना चाहता था। 4 ममता के राज में कोई सुरक्षित नहीं - रक्षा मंत्री पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) के पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। बीजेपी के सभी प्रमुख नेता आज पश्चिम बंगाल में हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जॉयपुर में एक चुनाव सभा में लोगों से कहा कि ममता दीदी ने दस साल पहले चुनाव लड़ते समय जनता को मां, माटी और मानुष की सुरक्षा का वादा किया था। 5 81 फीसदी नए मामले सिर्फ 6 राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं। 6 पूर्व सीएम हरीश रावत की कोरोना संक्रमित होने के बाद बिगड़ी तबीयत त्तराखंड ( Uttarakhand ) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ( Harish Rawat ) कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खास बात यह है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है। वे बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन एक दिन के अंदर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई है। ऐसे में उन्हें दिल्ली स्थित एम्स के लिए रेफर किया गया है। 7 बैंकों के निजीकरण को लेकर सरकार से बातचीत जारी - RBI गवर्नर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) के निजीकरण को लेकर सरकार के साथ विचार-विमर्श जारी है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए दास ने कहा कि PSB के निजीकरण की प्रक्रिया निश्चित रूप से आगे बढ़ेगी। 8 होली से पहले बाजार में कोहराम ली से शेयर बाजार पर लाल रंग पूरी तरह से छा गया है। दो दिनों में शेयर बाजार 1500 से ज्यादा अंकों की गिरावट देख चुका है। जिसकी वजह से निवेशकों को इन दो दिनों में करीब 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।