Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Mar-2021

450 सिलेंडर भरे ट्रक पर गिरी बिजली , मचा हाहाकर 1 राजस्थान के भीलवाड़ा में ढाई घंटे तक हुए धमाके भीलवाड़ा से गुजरने वाले जयपुर-कोटा हाईवे पर हनुमान नगर में मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ। यहां टीकड़ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हाईवे पर चल रहा ट्रक पलट गया। ट्रक में 450 घरेलू गैस सिलेंडर भरे थे। ट्रक पलटते ही आग लग गई और सिलेंडर फटने लगे। एक के बाद एक करीब ढाई घंटे तक सिलेंडरों में धमाके होते रहे। इस हादसे के करीब 17 घंटे तक NH-52 बंद रहा। 2 भारत में मिला डबल म्यूटेंट वेरिएंट भारत में कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट वेरिएंट के मामले बढ़ गए हैं. भारत सरकार ने जानकारी दी है कि देश में 771 ऐसे मामले मिले हैं, जो कोरोना वायरस का नए वेरिएंट से जुड़े हैं. इनमें 736 केस यूके के कोरोना वैरियंट, 34 केस साउथ अफ्रीका के वेरिएंट, एक मामला ब्राजीलियन वेरिएंट का पाया गया है. महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस के नए वैरियंट के केस मिले हैं. अब केंद्र सरकार ने इसके बाद राज्य सरकारों से सख्ती बढ़ाने को कहा है. 3 उत्तराखंड के कुंभ के लिए अब टेस्ट जरूरी अगर आपको उत्तराखंड में जारी कुंभ में शामिल होना है, तो अब कोरोना निगेटिव होना जरूरी है. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि कुंभ में शामिल होने वाले सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. 4 महाराष्ट्र के बीड में फुल लॉकडाउन कोरोना वायरस की नई लहर का एपिसेंटर महाराष्ट्र बनकर उभरा है. ऐसे में राज्य सरकार सख्त फैसले ले रही है. बुधवार को महाराष्ट्र के बीड़ और नांदेड़ में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया. जिले में ये लॉकडाउन 26 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक रहेगा. 5 केंद्र ने राज्यों को दी सख्ती बढ़ाने की छूट कोरोना वायरस के फिर से बढ़ती रफ्तार के बीच केंद्र सरकार ने फिर राज्य सरकारों से संपर्क साधा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अगर राज्य सरकारें लोकल स्तर पर सख्ती बढ़ाना चाहें, तो वह इसपर विचार कर सकती हैं. 6 दीदी किसी की नहीं सुनतीं - पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनाव प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अहंकार को मुद्दा बनाया। ममता पर सीधा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि दीदी किसी की नहीं सुनतीं, सुन नहीं सकतीं देख तो लें। 7 एंटीलिया केस - मनसुख हिरेन की मौत की जांच NIA को एंटीलिया केस से जुड़े मनसुख हिरेन की मौत के मामले में ठाणे सेशन कोर्ट ने बुधवार को महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) को आदेश दिया कि इस केस की जांच रोककर इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दें। इस मामले में NIA ने कोर्ट में अपील की थी कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश बावजूद ATS उसे जांच हैंडओवर नहीं कर रही। 8 कोरोना की दूसरी लहर से बाजार में हाहाकार एक बार फिर बढ़ता कोरोना का डर और दुनियाभर के शेयर बाजारों गिरावट के चलते बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 871 अंक गिरकर 49,180.31 पर बंद हुआ।