Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Mar-2021

मध्य प्रदेश में मौसम की मार से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है ओलावृष्टि और लगातार बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज अपने निवास स्थान में ओलावृष्टि की स्थिति में समीक्षा बैठक की इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चैहान ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए दरअसल सुबह 10रू30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सीएम हाउस में बैठक की इस दौरान मनीष रस्तोगी द्वारा जिलेवार ओलावृष्टि और बारिश की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को उपलब्ध कराई गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को बिजली गिरने से पशु हानि की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई मध्य प्रदेश में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में शामिल हुए 1 साल का वक्त बीत गया है जिसके बाद बीजेपी में शामिल होने के 1 साल के मौके पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान लंच पॉलिटिक्स करेंगे इस दौरान बीजेपी मंत्री और समर्थक नेता भी साथ रहेंगे इससे पहले सिंधिया भोपाल पहुंचे जहां सिंधिया के काफिले के सामने एक पुलिसकर्मी गिर पड़ा हालांकि इस हादसे में पुलिसकर्मी को कोई अधिक क्षति नहीं हुई है वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काफिला रोककर पुलिसकर्मी की पट्टी भी की इसके साथ ही उसकी हॉस्पिटल जाने की व्यवस्था भी करवाई मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1140 नए संक्रमित मिलने के बाद सरकार अब सख्ती बरत रही है। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब हर रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। तीनों शहरों में अगले आदेश तक हर वीकैंड पर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कुल 32 घंटे का टोटल लॉकडाउन रहेगा। वहीं, इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। शुक्रवार को प्रदेश में दिन की शुरुआत काले-घने बादलों के बीच हुई। करीब 20 किमी की गति से तेज हवाएं चलीं और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर में बादलों के बीच सूर्य देव दर्शन देते रहे। शाम होते-होते अचानक बादलों ने करवट ली और तेज आंधी चलने लगी। शाम के 4 बजते-बजते तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे। कई जगह बारिश हुई, तो कई जगह ओले गिरे। भोपाल में शाम सात बजे के बाद तेज आंधी चलने लगीं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। एक साल पहले 20 मार्च को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही 15 महीने में कमलनाथ सरकार गिर गई थी। कांग्रेस इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मना रही है। कांग्रेस आज 20 मार्च को प्रदेश के हर जिले में संविधान की रक्षा करने के लिए तिरंगा यात्रा निकालेगी। कांग्रंेस यह यात्रा भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने के विरोध में निकालेगी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा, धरना या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, बल्कि लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया जाएगा। कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि आज शनिवार को कांग्रेस जनता के बीच जाकर लोगों को बताएंगे कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में कौन-कौन से जन हितैषी फैसले लिए थे। होली के पहले इस बार बेंगलुरू और दिल्ली से भोपाल आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से फ्लाइट किराए में 1800 से 2500 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, भोपाल से लखनऊ और हैदराबाद भी लोग होली मनाने जाना चाहते हैं। इस वजह से किराए में 1100 से लेकर 1500 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, भोपाल से दिल्ली व बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होने से किराए में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया है। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तारीखों में बदलाव करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा जहां पहले 30 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई को समाप्त हो रही थी तो अब यह अब 30 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगी। इसके अलावा 12वीं की परीक्षा जो कि पुराने टाइम टेबल के हिसाब से 1 मई से शुरू होकर 18 मई को समाप्त हो रही थी तो नए टाइम टेबल के मुताबिक अब वह 1 मई से शुरू होकर 21 मई तक चलेंगी। इसमें भी बड़ा फेरबदल किया गया है। कोरोना टीकाकरण के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वालों से बचने के लिए राज्य साइबर पुलिस ने एडवाइजरी (सलाह) जारी की है। लोगों से कहा गया है कि कोरोना टीकाकरण के नाम पर कोई स्र्पये मांगे तो साइबर पुलिस के टोल फ्री नंबर 155260 पर सूचना दें। अनजान नंबरों से आने वाले फोन या किसी वेबसाइट लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी न दें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन के तहत फरवरी में बैचलर आफ आर्किटेक्चर और बैचलर आफ प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा के परिणाम जारी किए। बैचलर आफ प्लानिंग में फीमेल कैटेगरी में प्रदेश टापर शहर से पढ़ाई करने वाली रूशिल व्यास रही हैं। रूशिल को 99.90 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं।