Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Mar-2021

मध्‍य प्रदेश में कोरोना टीकाकरण बढ़ाने के लिए हर जिलों को लक्ष्य दिया गया है। सभी जिलों को मिलाकर हर दिन ढाई लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें पहला डोज और दूसरा डोज लगवाने वाले सभी तरह के हितग्राही शामिल होंगे। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि टीकाकरण बढ़ाने के लिए सरपंचों और पार्षदों की मदद ली जा रही है। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के लोगो को टीकाकरण के लिए बुलाने के खातिर पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मदद ली जाएगी। इसके लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में एक बार फिर तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान 18-19 मार्च को प्रदेश में कई स्थानों पर बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की भी आशंका है। इससे गेहूं की पकी खड़ी फसल को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम का मिजाज पांच दिन तक बिगड़ा रह सकता है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में सक्रिय चार वेदर सिस्टम के कारण मौसम के मिजाज में मंगलवार से तब्दीली आनी शुरू हो गई है। डिंडौरी जिले के अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी बस स्टैंड के पास रहने वाली वनवासी समाज की एक 27 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ जिंदा जल गई। जानकारी सुबह लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी। घर में आग लगने से आसपास की गुमटी नुमा दुकानें भी जल गई है। महिला सपना वनवासी पति मोहन वनवासी कपड़ों की सिलाई का काम करती थी, जबकि महिला का पति नागपुर में मजदूरी करता था। किसलपुरी बस स्टैंड के पास घर में सपना अपने 3 वर्षीय बेटे ऋषभ और 6 वर्षीय बेटी जानवी के साथ रहती थी। उनके घर के नजदीक ही अन्य आवास हैं। एसआइटी ने भूमाफिया केशव नाचानी को उदयपुर से पकड़ लिया गया है। वह पुष्प विहार जमीन घोटाले में फरार था। उस पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मालूम हो कि जिला प्रशासन ने करोड़ों रुपये कीमत की जमीन भूमाफिया से छुड़वा ली है। केशव ने दीपक मद्दा के साथ मिलकर जमीनों का घोटाला किया था। उस पर 18 फरवरी को खजराना थाने में केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसकी तलाश में कई बार छापामारी की लेकिन वह हाथ नहीं आया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की मौजूदगी में मंगलवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर दो बार आग लगी। इसके देखते ही अफरा-तफरी मच गई। सीएम के सुरक्षाकर्मियों, पुलिस बल ने तत्काल फायर एक्सटिंगग्युशर से आग बुझा दी। घटना के वक्त परिसर में 400 बच्चे और 1000 से ज्यादा अभिभावक मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम अनुगूंज शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल परिसर में चल रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा- वे बच्चों के साथ मंच पर फोटो खिंचाएंगे। आतिशबाजी के बीच ही वे मंच पर आ गए। मंच पर जब फोटो सेशन चल रहा था, उसी वक्त मुख्यमंत्री के दाईं ओर आग लग गई, जिसे कुछ बच्चों ने बुझा दिया, लेकिन कुछ ही सेकंड में मुख्यमंत्री के पीछे भी आग लग गई। ये आग ज्यादा थी, जिसे देखकर भगदड़ मच कई। हालांकि आग कुछ देर में बुझा दी गई। तीन दिन पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई फटकार का असर प्रदेश की पुलिस पर दिखने लगा है। मंगलवार को हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चैरसिया हत्याकांड के मामले में पुलिस एसटीएफ टीम ने पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के सरकारी निवास पर दबिश दी। पुलिस ने रामबाई के पति और मामले में आरोपी गोविंद सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। रामबाई भी यहां नहीं थीं। टीम कुछ पूछताछ करके रवाना हो गई। जांच के लिए देर शाम भोपाल से एसटीएफ विपिन माहेश्वरी भी हटा पहुंचे। मध्य प्रदेश सरकार ने कुत्तों की नसबंदी में पिछले पांच साल में 17 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। यह काम चार एनजीओ को दिया गया था। सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी दी। इसको लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने सवाल किया था, जिसका जवाब नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिखित में दिया। सिसोदिया ने सरकार से पूछा था कि वर्ष 2015 से 2021 (प्रश्न लगाने की तारीख तक) इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन व ग्वालियर शहर में कुल कितने कुत्तों की नसबंदी की गई? कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है, जिसमें मानक ने कहा है कि मुझे गांधीवादी विचारधारा के पक्ष में आवाज उठाने की सजा मिली है। उन्होंने कहा, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य के खिलाफ पीसीसी चीफ को कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। वे (सोनिया गांधी) इस मामले को देखें और उचित कार्रवाई करें। मप्र तीन दिन पहले हुई बारिश के कारण खराब हुई गेहूं की फसलों का बीमा के लिए सर्वे शुरू हो गया है, लेकिन 2019 में सोयाबीन की फसलें खराब होने से भारी नुकसान उठाने वाले 22 लाख में से 1.30 लाख किसान आज भी मुआवजे के लिए परेशान हैं। दरअसल, इन किसानों ने खरीफ 2019 का प्रीमियम तो भरा था, लेकिन जब फसल खराब होने का मुआवजा लेने बैंक गए तो उन्हें बताया गया कि उनकी फसल का तो बीमा हुआ ही नहीं था। ऐसा किसानों के डाटा का मिस मैच होने से हुआ। बढ़ते कोरोना को लेकर पीताम्बरा शक्ति पीठ पर दर्शनों को लेकर सख्ती शुरू हो गई। यहां मंदिर प्रबंधन समिति ने भी गाइडलाइन जारी किया है। इसके तहत मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। ये रिपोर्ट पिछले सात दिनों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा दूसरे प्रांत से आने वाले लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मंदिर में दर्शनों के लिए हर रोज चार से पांच हजार लोग पहुंचते हैं। यह संख्या प्रत्येक शनिवार 50 हजार से अधिक हो जाती है। हर महीने करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं। मंदिर प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि मंदिर में दूसरे प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तर गेट से प्रवेश दिया जाएगा।