Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Mar-2021

1 कभी नहीं होगा रेलवे का निजीकरण रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि रेलवे भारत की संपत्ति है उसका कभी निजीकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाए, रेलवे के जरिए अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले, ऐसे कार्यों के लिए निजी क्षेत्र का निवेश देशहित में होगा। 2 एंटीलिया केस में उद्धव सरकार की दो टूक उद्धव सरकार ने साफ कर दिया है कि वह एंटीलिया मामले में न तो किसी अधिकारी या मंत्री को बचा रही है और न ही किसी पर बिना सबूत कार्रवाई करने वाली है। CM आवास पर बुलाई गई तीनों सहयोगी दलों की बैठक के बीच डिप्टी CM अजीत पवार ने यह बात कही। 3 भाजपा का मिशन बंगाल पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान में मंगलवार को भाजपा के दिग्गज नेता जनता का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में रैली को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं। 4 दिल्ली में रोड रेज के बाद डबल मर्डर देश की राजधानी दिल्ली में रोड रेज के बाद डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाद महज बाइक से स्कूटी भिड़ने का था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि कुछ ही मिनटों में 2 लोगों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक महज 19 साल का है। दूसरा नाबालिग है। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके फुटेज भी सामने आ चुके हैं। 5 राजस्थान फोन टैपिंग केस फोन टैपिंग पर राजस्थान सरकार के कबूलनामे पर सियासी हलकों से लेकर विधानसभा तक माहौल गरमा गया है। फोन टैपिंग पर मंगलवार को विधानसभा में भाजपा ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण स्पीकर को चार बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। 6 IPU अध्यक्ष दुआरते पशेको ने सांसदों को किया संबोधित इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के अध्यक्ष दुआरते पशेको ने मंगलवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में सांसदों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्य के तौर पर शामिल किया जाना चाहिए। पुर्तगाल इस प्रक्रिया में भारत का समर्थन करता है। 7 10 साल में दीदी ने बंगाल को बर्बाद किया - राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दासपुर, पश्चिम मिदनापुर और सबंग में जनसभा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में 5 साल के लिए भाजपा की सरकार बनाकर देखिए, किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं होगी कि वो टोलाबाजी कर सके और कटमनी ले सके। 8 गुजरात के बाद MP में भी नाइट कर्फ्यू कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. कोरोना की तेज रफ्तार के कारण गुजरात के चार शहरों- अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लागू किए जाने के ऐलान के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी दो शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.