Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Mar-2021

1 विधानसभा में भाजपा विधायक ने की खुदकुशी की कोशिश ओडिशा विधानसभा में उस वक्त जमकर हड़कंप मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुभाष चंद्र पाणिग्रही ने खुदकुशी करने की कोशिश की। बीजेपी विधायक ने सैनिटाइजर पी कर सुसाइड का प्रयास किया।दरअसल पाणिग्रही का आरोप है कि नवीन सरकार किसानों से धान खरीदने के मुद्दे पर विचार नहीं कर रही है। 2 28 जून से 22 अगस्त तक होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त को खत्म होगी। बोर्ड ने शनिवार को बैठक में ये फैसला लिया। 3 भाजपा का खेल बिगाड़ने बंगाल पहुंचे किसान बंगाल के सियासी घमासान में अब किसान आंदोलन की भी एंट्री हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत शनिवार को बंगाल पहुंचे। यहो वे कोलकाता के भवानीपोरा में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल हुए। इस दौरान टिकैत ने कहा कि आप भाजपा को वोट मत दीजिए, भले चाहे किसी और पार्टी को दे दीजिए। 4 नंदीग्राम की घटना पर CS ने भेजी रिपोर्ट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ममता के पैर में चोट उनकी कार के दरवाजे से लगी थी। हालांकि, उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया है कि ममता को कार के दरवाजे के कारण कैसे चोट लगी। 5 कोरोना के बीच क्रिकेट फैंस का रिकॉर्ड इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में 67,200 फैंस स्टेडियम में मौजूद रहे थे। यह कोरोना के बीच लॉकडाउन के बाद खेले गए किसी भी क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड है। स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख दर्शकों की है। 6 जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने अमेरिकी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी। मंजूरी के बाद इसे अब इंटरनेशनल कोवैक्स कैम्पेन के तहत गरीब देशों को सप्लाई किया जा सकता है। जॉनसन एंड जॉनसन के टीके की खास बात यह है कि इसके दो की बजाय सिर्फ एक डोज की जरूरत पड़ती है। 7 बीते दिन महाराष्ट्र में 15,817 नए केस मिले देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां शुक्रवार को 15,817 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा है। 8 गुड़गांव में बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े 4 लोग झुलसे मौसम के अचानक करवट लेने से शुक्रवार को कई राज्यों में दोबारा ठंड का एहसास होने लगा। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फ गिरी है। दिल्ली-NCR, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है। इधर, गुड़गांव के सेक्टर-82 में बिजली गिरने से 4 लोग झुलस गए। ये लोग बारिश से बचने के लिए पार्क में एक पेड़ के नीचे खड़े थे। 9 टीएमसी में शामिल हुए यशवंत सिन्हा पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 को लेकर में भारतीय जनता पार्टी और तृणमल कांग्रेस के बीच जारी सियासी टकराव के बीच बीजेपी के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा आज ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गए। टीएमसी में शामिल होने के तत्काल बाद उन्होंने बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश विचित्र स्थिति में पहुंच गया है। 10 शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस भयंकर हादसे का शिकार होने से बच गया। दरअसल, दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस टेन के कोच सी-4 में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। समय रहते लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।