राज्य
आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में जलसा होगा.मध्य प्रदेश (MP) में आज अमृत महोत्सव से इसकी शुरुआत हो गयी.सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने भोपाल में शौर्य स्मारक पर अमृत महोत्सव की शुरुआत की महोत्सव की शुरुआत पर जुटे युवाओं को बरसते पानी में मुख्यमंत्री ने मंच से उतरकर सीधे सीधे संबोधित किया शिवराज ने अमृत महोत्सव में कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि, देश में गलत इतिहास पढ़ाया गया है. कई क्रांतिकारियों को भुला दिया गया.उन्होंने युवाओं से कहा कि हर एक को संकल्प लेना चाहिए कि आप देश के लिए जीएंगे.उन्होंने कार्यक्रम के आखिरी में देश भक्ति गीत भी गाया. सीएम शिवराज का यह अंदाज देखकर युवा भी झूमने लगे.