Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Mar-2021

Thane में 30 मार्च तक लगा Lockdown महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने कई शहरो में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. अब मुंबई से सटे ठाणे (Thane) में भी 16 स्थानों पर लॉकडाउन (Lockdown) करने का आदेश दिया गया है. PM Modi ने भारत-बांग्लादेश के बीच Maitri Setu का किया उद्घाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए त्रिपुरा में भारत और बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' पुल का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा में कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच इस सेतु से रिश्ते मजबूत हुए हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया CM पद से इस्तीफा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मुलकात के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अनुमान है कि बुधवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में विधायकों और कुछ मंत्रियों में नाराजगी के चलते त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. इन नेताओं की नाराजगी जाहिर करने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री बने रहने पर संकट जारी था. 'जय श्रीराम' के नारे पर रोक लगाने से SC का इनकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से पहले 'जय श्री राम' जैसे नारों का इस्तेमाल करने से रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आठ चरणों में विधान सभा चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया. जम्मू में रोहिंग्याओं के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में पिछले करीब दो दशकों से म्यांमार से आकर अवैध रूप से रह रहे हजारों रोहिंग्याओं के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई शुरू की है। पिछले दो दिनों से रोहिंग्याओं के खिलाफ यह कार्रवाई जारी है। जम्मू में पहले फेज में हुई कार्रवाई में 155 रोहिंग्याओं को हिरासत में लेकर हीरानगर जेल में बने सेंटर में भेजा गया है। इसके बाद पूरी जांच कर गृह और विदेश मंत्रालय की सहमति लेकर इन्हें वापस भेजा जाएगा। निकिता जैकब, शांतनु मुलुक की गिरफ्तारी पर 15 मार्च तक रोक किसान आंदोलन से जुड़े ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में आरोपी निकिता जैकब और शांतनु मुलुक की गिरफ्तारी पर दिल्ली की कोर्ट ने 15 मार्च तक रोक लगा दी है। दोनों ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिस पर मंगलवार दोपहर 2 बजे सुनवाई की गई। पहले इस केस की सुनवाई सुबह 10 बजे होनी थी, लेकिन दोनों के वकीलों ने जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस के जवाब को पढ़ने के लिए समय मांगा था, जिसके बाद सुनवाई को दोपहर तक टाल दिया गया था। नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने भरी हुंकार बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी लड़ाई नंदीग्राम में लड़ी जानी है और यहां से ममता बनर्जी ने हुंकार भर दी है. मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम आंदोलन की याद दिलाई. ममता बनर्जी ने कहा कि कोई-कोई बंटवारा करने की कोशिश करेगा. ऐसे लोगों की बात मत सुनिएगा. मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं.उन्होंने कहा कि जब नंदीग्राम में आंदोलन हो रहा था तो मेरे घर काली पूजा हो रही थी. जिस तरह 14 मार्च को गोली चली थी, वो सबको याद है. बाटला हाउस एनकाउंटर केस में भाजपा के आरोप बाटला हाउस एनकाउंटर केस में सोमवार को आए कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने विपक्ष पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने सवाल किया कि अब जबकि आरिज खान दोषी करार दिया गया है तो अब सोनिया गांधी आंसू बहा रही हैं या नहीं?इस मामले में आरिज खान को धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। CCTV में स्कॉर्पियो के पास नजर आया PPE किट पहना मिस्ट्रीमैन कुछ दिनों पहले दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के बाहर विस्फोटकों से भरी एक स्कॉर्पियो कार मिली थी। महाराष्ट्र, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (ATS) लगातार इसकी जांच में जुटी है। मुंबई पुलिस की टीम भी 2,000 से ज्यादा CCTV फुटेज के सहारे जांच को आगे बढ़ा रही है। इस बीच इस केस से जुड़ा एक नया CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स PPE किट पहनकर घटनास्थल के पास से गुजरता हुआ नजर आ रहा है। भारत ने 24 घंटे में लगाए 20 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है। 20 लाख से ज्यादा लोगों को एक दिन में वैक्सीन डोज दिए गए, जो कि दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है। मार्च में ही अमेरिका ने भी 20 लाख डोज प्रतिदिन का आंकड़ा पार किया है और पिछले तीन दिन का औसत वहां 21 लाख डोज तक पहुंच गया है। भारत दूसरे नंबर पर है। पिछले हफ्ते बढ़ी रफ्तार को देखकर लगता है कि आने वाले समय में यह आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ सकता है।