Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Mar-2021

"टीम निर्माण परिवर्तन की और समिति" आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा, उनके शारीरिक, मानसिक विकास पर पिछले साढे 3 वर्षों से कार्यरत है और हर वर्ष gv पिछड़े वर्ग के करीब 250 बच्चों के बीच प्रतियोगिता और दूसरा कार्यक्रम नारी सम्मान के लिये "भोपाल रतन" कार्यक्रम करवाती आ रही है। ये सभी कार्यक्रम भोपाल सिटी इनफॉरमेशन के बैनर तले संपन्न होते है। इस साल भी समिति लगातार चौथे वर्ष भोपाल रत्न नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में वे महिलाएं शामिल होंगी,जो भोपाल की एक विशिष्ट पहचान बन चुकी हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को मुख्य लक्ष्य बनाते हुए यह कार्यक्रम आगामी 14 मार्च 2021 रविवार दोपहर 2:00 बजे श्यामला हिल्स स्थित रीजनल साइंस सेंटर पर प्रस्तावित है जिसमें भोपाल से लेकर एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने वाली महिला संस्था के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की हौसला बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर समिति के सदस्यों ने बताया कि विशेष पहचान बना चुके इन महिलाओं को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है और संस्था के बच्चों का मनोबल बढ़ता है ।