Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Mar-2021

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संसद के बजट सत्र में महिला सांसदों ने अपनी बात कही. राज्यसभा में जब कार्यवाही की शुरुआत हुई, तो महिला दिवस पर बधाई दी गई. इसी दौरान एक बार फिर महिला आरक्षण का मुद्दा सदन में गूंजा. खास बात ये रही कि अब सदन में आवाज उठी है कि महिलाओं को सिर्फ 33 फीसदी आरक्षण क्यों दिया जा रहा है, बल्कि 50 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए. देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की आंच संसद तक पहुंच गई. बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के दिन ही राज्यसभा में इसे लेकर हंगामा देखा गया और अंत में सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर चर्चा के लिए कांग्रेस की ओर से शून्यकाल निलंबित करने की मांग रखी. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 18,650 नए मरीज मिले। यह लगातार तीसरा दिन था, जब यह आंकड़ा 18 हजार के पार रहा। 14,303 मरीज ठीक हुए और 97 ने जान गंवाई। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4,246 की बढ़ोतरी हुई। अब कुल 1 लाख 85 हजार 886 मरीजों का इलाज चल रहा है। चिंता की बात है कि संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद सरकार टेस्टिंग नहीं बढ़ा रही है। देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि भारत में कोरोना अब खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि इस स्तर पर कामयाब होने के लिए हमें तीन बातें मानने की जरूरत है। वैक्सीनेशन अभियान से राजनीति को दूर रखें, वैक्सीन के पीछे विज्ञान पर भरोसा करें और तय करें कि हमारे अपने लोगों को समय पर टीका लगाया जाए। इक्वेटोरियल गिनी के सबसे बड़े शहर बाटा में एक सैन्य अड्डे पर रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुए। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक घायल हो गए। राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग के मुताबिक जो धमाके सैन्य अड्डे पर हुए वह डायनामाइट के इस्तेमाल से जुड़ी लापरवाही के कारण हुए। राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि 15 लोग मारे गए हैं और 500 लोग घायल हुए हैं। फ्रांस के अरबपति और संसद के सदस्य राजनेता ओलिवियर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी जानकारी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्विटर पर दी है। मैक्रॉन ने कहा कि ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांस से प्यार करते थे। उन्होंने उद्योग, कानून निर्माता, स्थानीय निर्वाचित अधिकारी, वायु सेना में कमांडर के रूप में देश की सेवा की। उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है। भारतीय मूल की छात्रा 13 वर्ष की आन्या गोयल यूनाटेड किंगडम की यूरोपीय बालिका गणित ओलंपियाड टीम की सबसे कम उम्र सदस्य बनी हैं। दक्षिण लंदन के एलन स्कूल की पढ़ने वाली आन्या ने लॉकडाउन के दौरान अपना समय गणित के सवाल सुलझाने की दक्षता हासिल करने में लगाया। आन्या के पिता अमित गोयल उनके कोच बने, वे खुद भी पूर्व गणित ओलंपियन रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम की निगाहें टी-20 सीरीज पर हैं. 5 मैचों की टी20 सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है. सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं. इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर सर्कल लांच किया। इस प्लेटफॉर्म का मुख्य मकसद महिलाओं को मजबूत बनाना है। सोशल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं से संबंधित सामग्रियां मौजूद हैं, जो महिलाओं को विकास में मदद कर सकती हैं और महिलाओं को एक-दूसरे से जोड़ती हैं। मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में सोमवार को बढ़त है। बी एस ई सेंसेक्स 554 अंक ऊपर 50,959.69 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 160 अंक ऊपर 15,098.40 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले यू एस बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के चलते लगातार दो सत्रों में गिरावट दर्ज की गई थी।