Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
22-Feb-2021

शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को सपाट हुई है। सेंसेक्स 46.82 अंकों की बढ़त के साथ 50,936.58 पर कारोबार कर रहा है। निवेशक सबसे ज्यादा मेटल शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं। एनएसई पर मेटल इंडेक्स 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीमा रेगुलेटर भारतीय बीमा विकास प्राधिकरण के एक आदेश से हेल्थ बीमा पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों की चांदी हो गई है। अस्पताल भी अच्छा खासा कमाएंगे। लेकिन बीमा कंपनियों पर इसका बहुत बड़ा बोझ पड़ने वाला है। यह बोझ बीमा कंपनियां पॉलिसीज के रिन्यूअल के समय ग्राहकों पर डालने वाली हैं। जेट एयरवेज की फ्लाइट्स एक बार फिर से उड़ान भरने को तैयार है। कंपनी को नया खरीदार मिल गया है। लेनदारों की समिति द्वारा दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज की बोली को जालान कल्क्रॉक कंसोर्टियम ने जीत लिया है। कंसोर्टियम शुरुआत में 25 फ्लाइट के साथ जेट एयरवेज को शुरू करेगा। मंजूरी मिलने के बाद रिजॉल्यूशन प्लान को सिविल एविएशन मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि प्राइवेट सेक्टर इकोनॉमी ग्रोथ में प्रमुख है, जिसके बिना देश एक बड़ा मौका खो सकता है। यहां सरकार एक मददगार की भूमिका में है। बेंगलुरु चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के इवेंट में उन्होंने कहा कि जब तक प्राइवेट सेक्टर में पर्याप्त ऊर्जा नहीं होगी, सेक्टर को पर्याप्त सुविधा नहीं दी जाएगी, तक तक भारत केवल एक बहुत बड़ा अवसर खोता रहेगा। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरफ ग्राहकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने इसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने शहरभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए और 100 चार्जिंग स्टेशन लगाने करने के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किए हैं।