Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Feb-2021

केंद्र सरकार ने सैलरी के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिससे आपकी टेक होम सैलरी कम हो जाएगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए देश में अभी तक 29 श्रम कानून थे। केंद्र सरकार ने बदलाव करते हुए इनकी संख्या 29 से 4 कर दी है। मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। वे 21 फरवरी को आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता लेंगे। केरल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा को उम्मीद है कि श्रीधरन के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और चुनाव में उसे फायदा मिलेगा। मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की गई है। साथ ही 5 करोड़ मुआवजा देने की भी मांग की गई है। दरअसल, वैक्सीनेशन के बाद गंभीर साइड इफेक्ट से जूझे 41 साल के याचिकाकर्ता आसिफ रियाज ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार और एस्ट्राजेनेका को नोटिस जारी किया। महाराष्ट्र ने फिर से देश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को राज्य में रिकॉर्ड 6,112 नए मरीज मिले। यह पिछले 85 दिन में रोज मिलने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले पिछले साल 27 नवंबर को राज्य में 6,185 मामले आए थे। यूरोपीयन यूनियन की ओर से 24 देशों के डिप्लोमैट्स ने जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव करवाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में और अधिक राजनीतिक और आर्थिक कदम उठाने की जरूरत है, ताकि सामान्य स्थिति बहाल हो सके। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के सिसौली में हुई महापंचायत में लोगों से कहा कि भाजपा नेताओं को शादियों और दूसरे कार्यक्रमों में इनवाइट नहीं करें। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे अगले दिन भारतीय किसान यूनियन के 100 कार्यकर्ताओं को खाना खिलाना पड़ेगा। भारत ने शुक्रवार को एयरबोर्न प्लेटफॉर्म से स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। मिसाइल सिस्टम डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने डेवलप किया है। ज्वाइंट ट्रायल के लिए आर्मी वर्जन हेलिना और एयर फोर्स वर्जन ध्रुवास्त्र को एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर के जरिए रेतीले रेंज में ले जाए गए। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सेंट्रल फोर्स की 125 कंपनियों की तैनाती करने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राज्य में शांतिपूर्ण तरह से चुनाव सुनिश्चित कराने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। पश्चिम बंगाल भाजपा यूथ विंग की लीडर पामेला गोस्वामी और उनके साथ प्रबीर कुमार को पुलिस ने कोकिन के साथ गिरफ्तार किया है। पामेला की बैग से 100 ग्राम कोकिन मिली है। इसका बाजार मुल्य करीब पांच लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान दोनों के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी कार में मौजूद था।