Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Feb-2021

आतंकी ने गन निकालकर गोलियां बरसाईं जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार दोपहर एक आतंकी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसमें 2 जवान शहीद हो गए। यह घटना बागत एरिया के बारजुल्ला में हुई। यह हमला एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। लखनऊ से PFI के दो आतंकी गिरफ्तार UPSTF ने लखनऊ में दो आतंकियों को दबोच लिया है. इनका देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने का प्लान था. ये दोनों लोग बसंत पंचमी के दिन ही धमाका करने की फिराक में थे. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. यूपी पुलिस के अनुसार इन लोगों के निशाने पर हिन्दू संगठनों के कई बड़े नेता थे. भाजपा ज्वाइन करने से पहले ई श्रीधरन का बड़ा बयान मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन जल्‍द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। केरल विधानसभा चुनाव से पहले 21 फरवरी को कासरगोड़ में भाजपा की विजय यात्रा के मौके पर श्रीधरन पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। श्रीधरन ने कहा कि अगर भाजपा केरल विधानसभा चुनाव में जीतती है तो राज्य को कर्ज के जाल से निकालने, आधारभूत संरचना विकसित करने पर ध्यान होगा। डॉ. हर्षवर्धन और गडकरी की मौजूदगी में रामदेव ने 'Coronil' को फिर किया लॉन्च पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव ने कोविड-19 के लिए दवा फिर से लॉन्‍च की है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव के साथ केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। रामदेव ने दावा किया कि पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट की यह दवा विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से सर्टिफाइड है। दावा है कि WHO ने इसे GMP यानी 'गुड मैनुफैक्‍चरिंग प्रैक्टिस' का सर्टिफिके‍ट दिया है। दिशा रवि को 3 दिन की न्यायिक हिरासत टूलकिट मामले में क्‍लाइमेट ऐक्टिविस्‍ट दिशा रवि की पुलिस कस्‍टडी की मियाद शुक्रवार को खत्‍म हो गई। उन्‍हें आज दिल्‍ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। दिल्ली कोर्ट ने दिशा को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वह शांतनु और निकिता के सामने दिशा से पूछताछ करना चाहती है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन की 1.01 करोड़ डोज हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन के 34वें दिन 6 लाख 58 हजार 674 डोज दी गई।हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक 11 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 75% से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन का पहला डोज दे दिया गया है। अर्जुन तेंदुलकर ने रच दिया इतिहास इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित हुए ऑक्शन में सबसे आखिर में बोली भारतीय टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर लगी। आइपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि किसी क्रिकेटर के बेटे को भी आइपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसने कभी आइपीएल खेला है। शेयर बाजार में चार सत्रों की गिरावट शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 434.93 अंकों की गिरावट के साथ 50,889.76 पर बंद हुआ है, जबकि चार दिन में यह 1,264 अंक फिसला। सेंसेक्स 15 फरवरी यानी सोमवार को 609 अंकों की बढ़त के साथ 52,154.13 पर बंद हुआ था।