Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
12-Feb-2021

1 शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को बढ़त के साथ हुई है। बीएसई सेंसेक्स 51,700 और निफ्टी 15,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ओवरऑल मार्केट में आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बढ़त है। वहीं, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट है। 2 नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में मरम्मत कार्य के चलते यह बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था 31 मार्च तक रहेगी। उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इस तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे की ओर से किया जाएगा। 3 राकेश झुनझुनवाला यानी बिग बुल के पोर्टफोलियो में शामिल पाँच शेयरों ने उनको बजट 2021 के बाद मालामाल कर दिया है। झुनझुनवाला को शुरुआती सात दिनों की रैली के बाद दो दिनों के फ्लैट मूवमेंट के बीच उनसे 663 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है। 4 केवड़िया के स्टेट्यू ऑफ युनिटी और अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट के बीच पहली सीप्लेन सर्विस शुरू होने के बाद अब सरकार कई मार्गों पर सीप्लेन शुरू करने पर विचार कर रही है। यह बात गुरुवार को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडवीय ने कही। 5 देश का विकास करने और दुनियाभर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रशंसा किए जाने के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा और सज्जन जिंदल ने गुरुवार को कहा कि भारतीय उद्योग जगत को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। दोनों उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री के शब्दों को देश के लिए संपदा और रोजगार सृजन करने वाले औद्योगिक समुदाय के लिए प्रोत्साहन करने वाला बताया।