Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
11-Feb-2021

1 भारी विदेशी निवेश के चलते शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया है। बीएसई का सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के पार कारोबार कर रहा है। लेकिन दिसंबर तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों ने लार्जकैप यानी बड़ी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। 2 दक्षिण कोरिया के एक 12 वर्ष के बच्चे ने शेयर बाजार में पैसा लगाकर 43ः का फायदा कमाया है। बच्चे ने शौकिया तौर पर पिछले साल शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था। अब वह एक पेशेवर निवेशक बन गया है। उसका सपना दुनिया के सबसे बेहतरीन निवेशक वॉरेन बफे बनना है। 3 भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एसबीआई रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में कई अहम बातें कही गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में खत्म हो रहे वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ -7ः रह सकती है. इससे पहले एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट में 2020-21 के दौरान जीडीपी में 7.4 प्रतिशत संकुचन का अनुमान लगाया गया था. 4 देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। 10 फरवरी 2021 तक इनकी कीमतें 14 बार बढ़ चुकी हैं। इतना ही नहीं कच्चे तेल के बढ़ते दामों के कारण आगे भी इनके और महंगे होने की पूरी संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है जिसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ रहा है। 5 केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि फ्लाइट सर्विस के कोराना काल से पहले वाले स्तर पर आते ही हवाई किराए पर लगाई गई सीमा हटा ली जा सकती है। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने उम्मीद जताई कि गर्मी के सीजन में यह सीमा हट सकती है।