1 स्कूलों में अवकाश के दिवस अध्यापन कार्य करवाने वाले अतिथि व्यावसायिक प्रशिक्षक को मानदेय भुगतान होगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी हुए है। जिसमें कहा गया है कि जिला परियोजना समन्वयक द्वारा नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अतिथि व्यावसायिक प्रशिक्षकों अवकाश के दिवस भी पढ़ाने पर मानदेय भुगतान हो। इसके लिए जरूरी है कि इस के पर्याप्त सबूत हो जिसे प्राचार्य के द्वारा संधारित किया जाए। आयुक्त जयश्री कियावत ने आदेश में कहा कि वीडियों कान्फ्रेंस के जरिए कई प्राचार्याे ने मार्गदर्शन मांगा था। जिसमें अतिथि व्यावसायिक प्रशिक्षकों को मानदेय को लेकर सवाल हुए थे। इसी के जवाब में आदेश जारी हुआ है जिसमें कहा गया है कि यदि अवकाश के दिवस में भी विद्यालय संचालित कर व्यावसायिक शिक्षा का पठन-पाठन किया जाता है तो ऐसी दशा में अवकाश दिवस की भी कार्य दिवस के तौर पर गणना की जा सकेगी। 2 कोरोना संक्रमण काल के दौरान कंटैनेमेंट जोनों की चैकीदारी में सीना तानकर खड़े रहे पुलिस जवानों को आज कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। कोरोना काल में डटे रहने वाले पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने के लिये आज एसपी सिद्घार्थ बहुगुणा स्वयं आगे आये। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। एसपी के अलावा आईजी भगवत चैहान ने भी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाया। 3 जिले में दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण तो शुरू हो गया है पर कोरोना को हराने का संदेश देने वाले ही पीछे नजर आ रहे हैं। यह बात सेाशल मीडिया खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर फंट लाइनर की खूब खिंचाई भी हो रही है। सोशल मीडिया पर पिट रही भद्द से बचने के लिये कलेक्टर ने विक्टोरिया में कोरेाना का टीका लगवाया था और अब आज अपर कलेक्टर सन्दीप जी आर ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। अपर कलेक्टर ने फं्रटलाइन वर्कर्स सहित सभी नागरिकों से नम्बर आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाने का आग्रह इस अवसर पर किया । 4 एनजीओ के नाम पर फर्जी चिटफंड कंपनी चलाने वाले संचालक मनीष कनौजिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.... मनीष कनोजिया लाइफ केयर सोसाइटी के नाम से एक एनजीओ चलाता था... आरोपी मनोज मनीष कनोजिया वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, बेरोजगार भत्ता और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलता था इसके बाद वह लोगों से 11 माह तक पांच सौ रुपए प्रति माह कमीशन देने का झांसा देता था इस तरह उसने सैकड़ों महिलाओं से रजिस्ट्रेशन फीस और बतौर एडवांस मोटी रकम जमा कर ली थी... लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पारुल पाठक भी इस झांसे में आ गई थी... उन्हें मनीष कनोजिया ने नौकरी देने के बहाने अपने ऑफिस का एक माह तक काम कराया था लेकिन एक माह के बाद मनीष कनोजिया उन पर ग्राहक बनाने के लिए जोर देने लगा जिस पर उन्होंने नौकरी छोड़ दी लेकिन जब उन्हें वेतन नहीं मिला तब इसकी शिकायत उन्होंने लॉर्डगंज पुलिस थाने में की,, इस दौरान उन्होंने पुलिस को मनीष कनौजिया के द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दी थी,, इस पर लॉर्ड गंज थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मनीष कनौजिया के लाइफ केयर सोसाइटी कार्यालय में छापा मारा और आरोपी मनोज कनौजिया को गिरफ्तार किया... । बाइट - दीपक मिश्रा, सी एसपी. 5 जबलपुर नगर पालिक निगम वर्तमान समय में शहर के अनेक स्थानों से भूमाफिय़ा और अवैध कब्जेधारियों को हटाने का अभियान चला रहा है, लेकिन नगर पालिक निगम की हवा रेलवे स्टेशन के पास लगे अवैध कब्जेधारियों को हटाने में निकल रही है। रेलवे प्लेटफार्म 6 के पास दर्जनों चाय और पान-गुटखा के सड़क किनारे लगे ठेले राहगीरों के लिये की मुसीबत का सबब बनते जा रहे हंै। रैल्वे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन के पास ठेले टपरे वाले खुलेआम शराब बेचने का कार्य कर रहे है। इतना सब होने के बाद भी निगम प्रशासन इनको हटाने के कोई भी रुचि नही ले रहा है 6 एक ओर तो नगर निगम जल संरक्षण का संदेश देता है और यदाकदा जल संरक्षण के लिये कार्रवाई भी करता है। हाल ही में एक सप्ताह तक नगर निगम पीने के पानी के लिये शहर वासियों को तरसा भी चुका है। दूसरी ओर कड़वा सच यह है कि गोरखपुर जोन की नरसिंह मंदिर बस्ती में तीन दिन तक नलों से पानी बेकार बहता रहा। आठ इंच की सप्लाई लाइन से पानी लगातार बहता रहा। लोगों ने जाकर जोन में शिकायत भी की पर पानी का बेकार बहना जारी रहा। तीन दिनों में हजारों गैलन पानी बेकार नालियों में बह गया। 7 मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खटीक मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाली महिला मुन्नीबाई माली की मौत के बाद बहन के बेटे प्रशांत माली ने सोने, चांदी के जेवर व नगदी रुपया हड़प लिया. मुन्नीबाई की मुस्लिम बेटी फातिमा बी ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर प्रशांत माली के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस के अनुसार खटीक मोहल्ला में बिन्दू भोजक के मकान में किराए से रहने वाली महिला मुन्नीबाई माली उम्र 57 वर्ष नगर निगम के सिंचाई विभाग में कार्य करती थी. मुन्नीबाई की बेटी ने मर्जी के खिलाफ मुस्लिम धर्म के युवक से शादी कर ली थी, इसके बाद से बेटी का मुन्नीबाई के घर आना जाना कम हो गया था, पिछले दिनों मुन्नीबाई की तबियत खराब होने के कारण कारण भतीजा प्रशांत माली सारा सामान लेकर अपने जैन मंदिर सराफा स्थित घर ले गया, जहां पर मुन्नीबाई की तबियत और ज्यादा बिगडऩे के कारण प्रशांत ने मेडिकल अस्पताल में भरती कराया, मेडिकल में उपचार के दौरान मुन्नीबाई की मौत हो गई। फातिमा बी ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मां मुन्नीबाई के पास 20 हजार रुपए नगद, सोने की दो चैन, एक जोड़ी झाला, एक जोड़ी टाप्स, एक अंगूठी, चांदी की तीन जोड़ी पायलें रही, जिन्हे प्रशांत माली ने बेईमानी पूर्वक अपने पास रख लिया है। 8 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आदेश पर अवैश शराब कारोबारिेयों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियाान के बीच जिला आबकारी कंट्रोल रूम से शराब की पूरी 172 बोतलें चोरी हो गई हैं। शराब की बोतले आबकारी के ही विभागीय कर्मचारियों ने गायब की है। । दरअसल, आबकारी विभाग के दो एसआई और दो आरक्षक शराब चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इन सभी ने आबकारी विभाग के गोरखपुर स्थित कंट्रोल रूम से अलमारी तोड़कर अंग्रेजी शराब की 172 बॉटल चुराई थीं। वारदात 29 जनवरी की रात की है। 9 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय सहित इससे सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के विद्यार्थी नो क्लास... नो फीस की आवाज बुलंद कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि जब विवि में नियमित कक्षाएँ ही नहीं लगीं तब किस तरह विवि प्रशासन हजारों की फीस विद्यार्थियों से वसूल रहा है। विवि में छात्र संघ प्रभारी सोमदत्त यादव के अनुसार विभिन्न विषयों की सेमेस्टर कक्षाओं की फीस 5 हजार से शुरू होकर 10 हजार तक प्रति सेमेस्टर निर्धारित है। फार्मेसी के रेग्युलर विद्यार्थी को सालाना 45 हजार फीस जमा करनी पड़ती है। विवि व अन्य महाविद्यालयो में नियमित कक्षाएँ न लगने की सूरत में बतौर रेग्युलर छात्र वसूली जाने वाली फीस से विद्यार्थियों को राहत देनी चाहिए।