एमपी में अभी नहीं खुलेंगे मिडिल स्कूल छोटे बच्चों की क्लास कब से लगना शुरू होंगी इस सवाल पर मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने छोटे बच्चों के स्कूल खोले जाने पर सहमति नहीं दी है। जैसे ही, स्वास्थ्य विभाग की सहमति मिलेगी, मिडिल और प्राइमरी स्कूल खोलने को लेकर विचार किया जाएगा। अमनवीर सिंह बैतूल और मयंक अग्रवाल नीमच कलेक्टर राज्य सरकार ने बैतूल और नीमच में कलेक्टर की पदस्थापना कर दी है। नगर निगम सतना में आयुक्त अमनवीर सिंह को बैतूल का कलेक्टर बनाया गया है। अमनवीर 2013 बैच के IAS अफसर हैं और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के बेटे हैं। इसी तरह इंदौर में अपर कलेक्टर मयंक अग्रवाल को नीमच का कलेक्टर बनाया गया है। मध्यप्रदेश में पुलिस अफसरों के तबादले राज्य सरकार ने मंगलवार को चार आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) काउंटर इंटेलीजेंस एवं एटीएस पुलिस मुख्यालय राजेश गुप्ता को अजाक पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। इसके साथ ही अजाक पुलिस मुख्यालय एडीजी जीपी सिंह को सतर्कता पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के बेटे द्वारा धोखाधड़ी का मामला आज मप्र के बहुचर्चित यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के अन्य धोखाधड़ी कर सोसायटी बनाने के मामले में उसके आरोपी पुत्र शाहनवाज खान को मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह गवली ने दो दिन की पुलिस रिमाण्ड पर 11 फरवरी दोपहर तीन बजे तक के लिए थाना श्यामला हिल्स के सुपुर्द किया। जंगली जानवरों से फसल को नुकसान पर मुआवजा जंगली जानवरों से फसल को नुकसान होने पर अब किसानों को मुआवजा मिलेगा। इसके लिए राज्य कैबिनेट ने राजस्व पुस्तिका परिपत्र में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वन्य प्राणियों से यदि मकान को नुकसान पहुंचता है तो भी किसान मुआवजा के लिए पात्र होंगे।कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सीएम ने की मंत्री गोपाल भार्गव से चाय पर चर्चा मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ लगातार चाय पर चर्चा कर रहे हैं। इस कड़ी में आज उन्होंने मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्व के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम के सामने अपने विभाग की रिपोर्ट रखी और इसके साथ ही अन्य कार्यों की भी जानकारी दी। 60 हजार सोशल मीडिया वॉरियर जोड़ेगी कांग्रेस कांग्रेस ने ज्वाइन सोशल मीडिया कैम्पेन शुरु किया है। इस अभियान के तहत कांग्रेस की आईटी सेल प्रदेश में 60 हजार नए सोशल मीडिया वॉरियर जोड़ेगी। ये अभियान तीन महीने तक चलेगा। सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी ने पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को बेच लगाकर प्रदेश में कार्यक्रम की शुरुवात की। कांग्रेसियों को रोका पुलिस ने एमपी किसान कांग्रेस की अगुवाई में आज कार्यकर्ता कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर राजभवन जाने के लिए निकले. कार्यकर्ता पीसीसी दफ्तर से नारेबाजी करते हुए राजभवन के लिए आगे बढ़े जरूर लेकिन पुलिस की भारी नाकेबंदी के कारण वापस पीसीसी दफ्तर लौट गए.एमपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता राज भवन में अपनी बात पहुंचाने के लिए निकले थे. लेकिन उन्हें राजभवन जाने से रोक दिया गया मंत्री ऊषा ठाकुर के समर्थकों पर कार्रवाई से पुलिस का इनकार वन विभाग के बाद अब पुलिस ने भी खुदाई करते हुए जब्त किए गए ट्रैक्टर व जेसीबी छुड़ाकर ले जाने के मामले में पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर के समर्थकों पर कार्रवाई से इनकार कर दिया है। पुलिस ने वन विभाग के अफसरों पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि खुदाई निजी जमीन पर हो रही थी, कार्रवाई का कोई मामला नहीं बनता है। 15 मार्च से भस्मारती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। 8 महीने बाद महाकाल के द्वार आम भक्तों के लिए फिर से खुलने जा रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर में 15 मार्च से आम श्रद्धालु भी पहले की तरह भस्मारती में शामिल हो सकेंगे। भक्तों को गर्भगृह में भी जाने की अनुमति होगी।